गांव में करे यह बिजनेस होगी लाखों की कमाई, कभी बंद नहीं होने वाला बिजनेस |अनाज का व्यापार | Business Ideas In Hindi

अनाज का व्यापार कैसे करे, गेहूं का व्यापार कैसे करें, anaj kharid, कमाई के साधन,gaon me business kaise kare,gav me business, गांव में बिजनेस करने का तरीका, anaaj,गेहूं स्टोर करने का तरीका, business ideas in hindi, बिजनेस आइडिया, village business

अगर आपके पास कुछ पैसा है और आप गांव में ही कोई अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो हम आपके लिए ऐसा बिजनेस लेकर आये है जिसे आप गांव में कर सकते हैं और बड़ा मुनाफा कमा सकते हैं आज हम जिस बिजनेस की बात कर रहे हैं वह अनाज का व्यापार इस बिजनेस को आप आसानी से गांव में कर सकते हैं अगर आप कम पढ़े लिखे हैं तब भी यह बिज़नेस कर सकते हैं ज्यादा शिक्षित होने की भी आवश्यकता नहीं है इस बिजनेस के साथ-साथ आप गांव में कुछ और भी बिजनेस कर सकते हैं जैसे की- आटा चक्की बिजनेस शुरू कर सकते हैं इसके अलावा भी आप डेयरी फार्म कर सकते हैं तेज पत्ते की खेती का बिजनेस कर सकते हैं आप मशरूम की खेती का भी बिजनेस कर सकते हैं ये सब आप गाव में कर सकते हैं अनाज का व्यापार भविष्य के लिए भी सुरक्षित बिजनेस है अनाज भंडारण के बिजनेस की संपूर्ण जानकारी आपको विस्तार से नीचे दे रहे हैं

यह भी पढ़ें – Ola partner बन के शुरू करें बिज़नेस हर महीने 50 हजार रुपए तक होगी कमाई

Contents

क्या अनाज का व्यापार भविष्य के लिए सुरक्षित है ( grain procurement business safe for the future)

हम कोई भी बिजनेस शुरू करने का सोचते हैं तो सबसे पहले हमारे दिमाग में आता है कि क्या यह भविष्य के लिए सुरक्षित बिजनेस है क्या इसमें हम अपना करियर बना सकते हैं तो हम आपको बता दे की अनाज का व्यापार भविष्य के लिए सुरक्षित बिजनेस है क्योंकि अनाज की मांग हमेशा रहेगी अनाज के बिना तो मनुष्य जीवित ही नहीं रह सकता है तो आप निश्चित तौर पर इस बिजनेस को कर सकते हैं आपका भविष्य में पूर्ण रुप से सुरक्षित रहेगा

अनाज का व्यापार में कुल लागत (Total Cost in Grain Business)

हमारे दिमाग में जो दूसरा सवाल आता है कि इस बिजनेस में कुल लागत कितनी लगेगी तो हम आप को बता देते की ये बिजनेस आकर के ऊपर निर्भर कर्ता है कि आप किस स्तर पर शुरू करना चाहते हैं एक सामान्य स्तर के लिए बिजनेस के लिए 6-10 लाख कि लागत आ जाती है

यह भी पढ़ें – मुर्गी पालन का बिजनेस कैसे शुरू करें 

अनाज का व्यापार के लिए सही स्थान का चुनाव (Right Location for Grain Purchase Business)

किसी भी बिजनेस को करने के लिए उचित स्थान का चुनाव बहुत महत्वपूर्ण होता है इसलिए आपको यह देखना है कि आप अनाज का व्यापार को कहां पर करना चाहते हैं अगर आप गांव में करना चाहते हैं और आपका खुद का प्लॉट है तो आप वहां एक दुकान और एक गोदाम बना कर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं शहर में भी आप इसे कर सकते हैं अगर आपके पास गोदाम नहीं है तो आप गोदाम किराए पर भी ले कर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं स्थान का चुनाव करते समय इस बात का ध्यान रखें कि आप जिस स्थान पर चुनाव कर रहे हैं वहां साधन के आने जाने की व्यवस्था हो जिससे अनाज को लाना ले जाना आसान हो और ग्राहक भी आसानी से पहुंच सके आप तक

अनाज का व्यापार के लिए अनाज कहां से खरीदें (Where to Buy Grain Business)

बिजनेस करने का मुख्य उद्देश्य होता है लाभ प्राप्त करना अगर आपको भी इस बिज़नेस से लाभ प्राप्त करना है तो आपको सबसे पहले अपने आसपास के किसानों से संपर्क करके उन से सीधा अनाज खरीदना होगा और किसान भी आपको आसानी से अनाज बेच देंगे क्योंकि वह मंडी जाने के चक्कर से बच जाएंगे और आपको अनाज मंडी से सस्ती रेट पर मिल जाएगा

अनाज भंडारण की उचित व्यवस्था करना (proper storage of grain)

जब हम अनाज खरीद करने जायेगे तो उस से पहले हमें अनाज रखने के लिए एक भंडार व्यवस्था करनी होगी इसके लिए हमें गोदाम की आवश्यकता होगी अगर आप गोदाम किराए पर लेते हैं या खुद का बनाते हैं तो उसमें सावधानी रखनी होगी कि अनाज बरसात के पानी से खराब ना आ पाए और चूहे भी अनाज खराब ना कर सकें

अनाज का व्यापार की मार्केटिंग (Marketing of Grain Business)

यह बात सुनकर आप थोड़ा हैरान मत होना कि अनाज की मार्केटिंग भी होती है क्या हां अनाज की भी मार्केटिंग होती है आज का बाजार वही खरीदता है जो दिखता है आप मार्केटिंग के द्वारा लोगों तक पहुंच सकते हो आप बड़ी बड़ी होटलों रेस्टोरेंट से संपर्क करके उन्हें कुछ अनाज फ्री में दे टेस्टिंग के लिए अगर उन्हें आप का अनाज और उस की गुणवत्ता पसंद आयी तो वह उनको अपना परमानेंट विक्रेता बना सकते, मार्केटिंग के द्वारा छोटे दुकानदारों तक अपना अनाज पहुंचा सकते हैं और अगर आप इमानदारी से अपना कार्य करेंगे तो आप बहुत बड़े विक्रेता बन सकते हैं

यह भी पढ़ें- मख़मली पेन्सिल बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें

अनाज का व्यापार में सावधानियां (Precautions in Grain Business)

अनाज का व्यापार में जो हमें सबसे बड़ी सावधानी रखनी है वह अनाज को सुरक्षित रखने का कार्य है चूहे और बरसात से अनाज खराब नहीं होना चाहिए और साफ सफाई का बहुत ध्यान रखना चाहिए जिससे क्वालिटी बरकरार रहे जिससे लोगों का विश्वास आप पर बरकरार

अनाज का व्यापार में मुनाफा (profit in grain store business)

अगर आप बिजनेस करते हैं तो इसमें आपको भारी मुनाफा प्राप्त होगा अगर आप इसको 5 से 10 परसेंट के मार्जिन पर भी बेचते हैं तो भी आप महीने के आराम से 30 से 50 हज़ार रुपये गांव में भी कमा सकते हैं इसके साथ आप बहुत सारे साइड बिजनेस भी कर सकते हैं आप अपनी किराने की दुकान भी साथ में खोल सकते हैं

अनाज का व्यापार के लिए रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस (Registration and License for Grain Business)

अनाज का व्यापार करने के लिए हमें GST नंबर की जरूरत होती है | अनाज का व्यापार खाद्य से जुड़ा है इसलिए अनाज बेचनेवाले को फूड लाइसेंस लेना भी जरूरी होता है इसके अलावा नगर निगम नगर पालिका आदि से ट्रेड लाइसेंस लेना भी जरूरी होता है

FAQ

गांव में करने लायक बिजनेस?

अनाज का व्यापार आप गांव में आसानी से कर सकते हैं इससे भारी मुनाफा कमा सकते हैं

अनाज खरीदने का लाइसेंस कौन सा है?

किसानों से अनाज खरीदने के लिए व्यापारियों का मंडी समिति से लाइसेंस लेना अनिवार्य होता है। लाइसेंस लेने के बाद में ही मंडी में किसानों से बोली लगाकर अनाज की खरीद की जा सकती है

क्या अनाज का व्यापार फायदेमंद है?

हां यह बिजनेस बहुत फायदेमंद है आप इस पर 5 से 10 पर्सेंट का मार्जन निकाल सकते हैं और यह हमेशा चलने वाला बिज़नेस है इसकी मांग बाजार में बहुत ज्यादा रहती है इसलिए आप इससे 30 हजार से 50000 हजार तक आसानी से कमा सकते हैं महीने के एक छोटे से गांव में

नये बिजनेस जानकारी के लिए यह भी पढ़े

अदरक की खेती की संपूर्ण जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन मटेरियल का बिजनेस कैसे करें 

कैसे शुरू करे अपना LED Bulb Manufacturing Business

पीवीसी पाइप बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें

₹1 लाख लगाकर हर महीने करें लाखों में कमाई

Leave a Comment

Discover more from Business Ideas In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading