इस बिजनेस से करे घर बैठे महीने के हजारों रुपए की कमाई कम लागत में भारी मुनाफा|Mobile Back Cover Making Business

मोबाइल बैक कवर बनाने का बिजनेस, मोबाइल कवर बनाने में कुल लागत, मोबाइल कवर मेकिंग मशीन की कीमत, Mobile Back cover making, Mobile Back cover making business, phone case making, phone case making budiness, मोबाइल बैक कवर बनाने की विधि, Mobile Back Covers Making Process, business in hindi

आप सबके मन में हमेशा एक बात रहती है काश मैं भी कोई अपना बिजनेस शुरू करता पर पैसे बहुत कम हैं तो आज मैं आपके लिए एक ऐसा बिजनेस लेकर आया हूं जो कम पैसों में आप शुरू कर सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते अगर आपको थोड़ा सा भी अंदाजा है कि देश में मोबाइल से जुड़े पार्ट बनाने का उद्योग क्षेत्र कितना बड़ा है और इन पार्टस की बहुत ज्यादा मांग है और समय के साथ इनकी मांग बढ़ने वाली है अगर आपको मोबाइल उद्योग के क्षेत्र में कुछ करने की रुचि है तो हम आपके लिए आज Mobile Back Cover Making का बिजनेस लेकर आए हैं जो आप कम लागत में शुरू कर सकते हैं इसके साथ आप मोबाइल बैक कवर प्रिंटिंग कर सकते हैं और उसके साथ मोबाइल टेम्पर्ड ग्लास बनाने का बिज़नेस भी शुरू कर सकते हैं आप एक साथ इन तीनों बिजनेस को एक छोटी सी जगह पर बहुत कम लागत में शुरू करके बहुत ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं और अपने पैरों पर खड़े होकर दुनिया को दिखा सकते हैं कि आप लोगों के ताने सुनने के लिए नहीं कुछ करके दिखाने के लिए पैदा हुए हैं इस बिजनेस को शुरू करने की संपूर्ण जानकारी हम नीचे विस्तार से दे रहे हैं

यह भी पढ़े -Ola partner बन के शुरू करें बिज़नेस हर महीने 50 हजार रुपए तक होगी कमाई

Contents

क्या मोबाइल कवर बनाने का बिजनेस भविष्य के लिए सुरक्षित (Is the business of making mobile back covers safe for the future)

हां जी यह बिजनेस भविष्य के लिए सुरक्षित है क्योंकि मोबाइल की मांग कभी कम होने वाली नहीं है जनसंख्या के साथ इसकी डिमांड भी बढ़ती जा रही है और लोग एक मोबाइल को कुछ समय मे बदल के नया खरीद लेते हैं यहां तो हम Mobile Back Cover की बात कर रहे हैं जिसे तो आजकल के युवा महीने में दो बार बदल कर नया खरीद लेते हैं दूसरा हर रोज नये मोबाइल लॉन्च होते रहते हैं तो उनके लिए नए कवर की आवश्यकता रहती है इसे आप समझ गए होंगे कि इसकी मांग कभी भी कम होने वाली नहीं है यह आपके लिए सुरक्षित बिजनेस है

यह भी पढ़ें –अमूल Products फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करे 2022 में पूरी जानकारी

मोबाइल कवर बनाने में कुल लागत (Total cost to make mobile back cover)

जब आपने सोच लिया कि आपको Mobile Back Cover का बिजनेस करना है अब आपके दिमाग में आएगा इसमें खर्च कितना होगा कितनी लागत आपको इसमें लगानी पड़ेगी तो हम आपको बता दें कि इसमें आप की लागत बहुत कम लगेगी आपकी 70 हजार से 1.5 लाख रुपये में एक लघु उद्योग आसानी से शुरू कर सकते हैं इस मशीन में आप मोबाइल टेंपर्ड ग्लास बना सकते हैं स्क्रीन गार्ड बना सकते हैं साथ-साथ बैक कवर भी बना सकते हैं तीन बिजनेस आप एक साथ कर सकते हैं

नीचे हम आपको इसमें लगने वाली लागत को विस्तार से बता रहे

सबसे पहले आपके पास एक कंप्यूटर होना चाहिए

टेम्पर्ड ग्लास, बैक कवर बनाने की मशीन

1. Mobile Back cover making जो 8,00,000 रूपये से लेकर 25,00,000 रूपये तक की अलग-अलग कंपनी की अलग अलग मोबाइल कवर मेकिंग मशीन होती है

2. mobile कवर की सीट जो 8 रुपयों से लेकर 50 रुपयों तक की सीट होती है

3. मोबाइल कवर की डाई जो 100 रुपयों से लेकर 300 रुपयों तक की होती है

4. पेकिंग मशीन जो मेनुअल 1,000 से लेकर 15,000 रूपये तक के होते है

एक कंप्यूटर सॉफ्टवेयर खरीदना पड़ेगा 5-7 हज़ार का इस सॉफ्टवेयर में आपको 5 से 6 हजार डिजाइन मिलेगी लिंक पर क्लिक करके आप सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

मोबाइल बैक कवर बनाने की विधि (Mobile Back Cover Making Process)

अलग अलग आकारों के प्लास्टिक या सिलिकॉन मोबाइल कवर खरीदें।

फिर एक ट्रांसफर शीट खरीदे।

अब एक कंप्यूटर का उपयोग करके अपने पसंद की डिजाइन के साथ ट्रांसफर शीट के उपयोग के साथ एक प्रिंटआउट लें।फिर, इस प्रिंटआउट को मोबाइल बैक कवर पर मोड़ें और मोबाइल कवर प्रिंटिंग मशीन में फीड करें 7-10 मिनट के बाद मशीन के प्रिंट होने के बाद, आपका डिज़ाइन शीट से मोबाइल बैक कवर पर ट्रांसफर किया जाता है।

मोबाइल कवर बनाने के बिजनेस के लिए लाइसेंस (Mobile back cover Making Business License)

हर व्यापार के लिए एक कानून लाइसेंस की जरूरत पड़ती है अगर आप उसे बड़े स्तर पर करते हैं तो अतः आपको अपना बिजनेस भारत सरकार के तहत पंजीकरण कराना होगा और साथ ही उस स्थान का भी पंजीकरण आवश्यक है, जहाँ पर आप व्यापार शुरू कर रहे हैं. आप अपने व्यापारिक फर्म का पंजीकरण भारत सरकार के MSME विभाग के अंतर्गत ऑनलाइन करा सकते हैं और अपने ब्रांड का पंजीकरण ISI ट्रेडमार्क के तहत कराया जा सकता इसमें कुछ डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी जेसे की-

आईडी प्रूफ :-

आधार कार्ड,

पैन कार्ड,

वोटर कार्ड

पता प्रमाण :- राशन कार्ड ,

बिजली बिल ,

पासबुक के साथ बैंक खाताफोटो

ईमेल आईडी, फोन नंबर,

मोबाइल बैक कवर बिजेनस में लाभ (Profit in Mobile Back Cover making Business)

Mobile Back Cover बनाने मे कुल लागत लगभग 30 से 50 रुपये होती है। वहीं, यह मोबाइल कवर आसानी से बाजार में 150 रुपये से 250 रुपये के बेचा जाता है।

प्रति मोबाइल बैक कवर के लिए आपको 130 से 200 रुपये तक का लाभ होगा।अगर आप हर महीने सिर्फ 100 पीस भी बेचते हैं तब भी आपको हर महीने 20,000 रुपये तक का लाभ होगा।

मोबाइल बैक कवर बनाने के बिजनेस की मार्केटिंग (Mobile Back Cover printing business marketing)

अब जब मार्केट जाते हैं तो वह चीज खरीदना पसंद करते हैं जिसके बारे में पहले सुना है या उसकी ऐड कहीं देखी है और लोग भी आपके पास तभी आएंगे जब वह आपके बारे में सुनेंगे इस के लिए आवश्यकता होगी मार्केटिंग की आप मार्केटिंग ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरह से कर सकते हैं. ऑनलाइन शौपिंग वेबसाइट जैसे फ्लिप्कार्ट, अमेज़ोन पर भी अपने Mobile back Cover प्रोडक्ट बेच सकते हैं. साथी अपने एरिया में गूगल के द्वारा ऐड भी चलवा सकते हैं फेसबुक पेज के द्वारा भी इस की मार्केटिंग कर सकते हैं और ऑफलाइन में आप अपने टेंपलेट बटवा सकते हैं अखबार में एड दे सकते हैं साथ ही छोटी दुकानें और कुछ ग्राहकों को फ्री में भी अपने कवर देकर भी अपनी मार्केटिंग कर सकते हैं

FAQ

क्या मोबाइल कवर बनाने का बिजनेस भविष्य के लिए सुरक्षित हैं ?

हां यह भविष्य के लिए सुरक्षित है क्योंकि बाजार में रोज नए डिजाइन आती है और नए डिजाइन के मोबाइल कवर की मांग रहती है

क्या मोबाइल कवर बनाने के बिजनेस में लाभ है ?

हां यह लाभदायक बिजनेस है अगर 200 कवर भी महीने के बेचते हैं तब भी आप इसमें अपना खर्चा निकाल कर हर महीने 25-30 हजार तक आसानी से कमा सकते हैं

मोबाइल प्रिंटिंग कवर बिजनेस में कुल लागत कितनी लगती है ?

इसका मुख्य खर्चा मशीनरी पर निर्भर करता है कि आप कितनी बड़ी और कौन सी मशीन लेते हैं अगर आप फुल ऑटोमेटिक मशीन लेते हैं तो यह 1.50 से 2 लाख तक खर्चा आता है

नये बिजनेस जानकारी के लिए यह भी पढ़े

मुर्गी पालन का बिजनेस कैसे शुरू करें 

Ola partner बन के शुरू करें बिज़नेस हर महीने 50 हजार रुपए तक होगी कमाई

5 सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस-2022

मशरूम की खेती कैसे करें संपूर्ण जानकारी

सोलर आटा चक्की का बिजनेस

Leave a Comment

Discover more from Business Ideas In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading