मोबाइल टेम्पर्ड ग्लास बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें, Tempered Glass Business Hindi, Mobile Tempered Glass Making Business, Tempered Glass Making machine price, screen guard making business,कांच के इस्क्रिन गार्ड बिस्नेस में कितना मुनाफा है,
आज के समय में रोटी कपड़ा और मकान के बाद जो सबसे बड़ी जरूरत है वह है मोबाइल फोन और आज के समय बच्चे से लेकर बूढ़े तक लगभग सभी के पास आपको स्मार्टफोन मिल जाएंगे और हर कोई अपने मोबाइल को सुरक्षित रखने के लिए उस पर ग्लास लगवाता है असामान्य तौर पर हर आदमी 4 से 5 महीने में अपने मोबाइल का ग्लास बदल भी देता है उस पर स्क्रैच आने के कारण और कई बार ग्लास टूट भी जाता है जाने अनजाने में तो वो नया ग्लास लगवाते है कहने का अर्थ यह है कि हर समय बाजार में मोबाइल ग्लास की मांग रहती है और यह कभी भी कम नहीं होने वाली जैसे जैसे लोग बढ़ रहे हैं मोबाइल का उपयोग भी बढ़ता जा रहा जैसे-जैसे मोबाइल का उपयोग बढ़ रहा है वैसे-वैसे ग्लास की मांग भी बाजार में बड़ रहीं है और जो लोग अपने पैरों पर खड़े होना चाहते खुद का बिजनेस करना चाहते हैं उनके लिए यह एक बड़ा मौका भी है जो लोग भी इस मौके को भुना कर अपना खुद का मोबाइल कवर मेकिंग और मोबाइल कवर प्रिंटिंग के साथ में मोबाइल ग्लास बनाने का बिजनेस शुरू करेंगे वह बहुत बड़ा मुनाफा कमा सकते हैं आज हम आपको मोबाइल टेम्पर्ड ग्लास बनाने की सम्पूर्ण जानकारी दे रहे हैं
मोबाइल टेम्पर्ड ग्लास बनाने के व्यापार में लागत (Mobile Tempered Glass Making Business Cost)
जब भी आप यह बिजनेस करने का सोचेंगे तो सबसे पहले आपके मन में यह ख्याल आएगा कि अगर में यह बिजनेस शुरू करू तो इस मे कुल खर्चा कितना होगा तो आपको बता दें कि इस बिजनेस को शुरू करने के लिए जरूरत होगी मोबाइल टेम्पर्ड ग्लास बनाने वाली मशीन की और कुछ कच्चे माल की जिस का कुल खर्चा 2 लाख से 2.50 लाख तक आएगा
ये भी पढ़ें- 5 सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस-2022
मोबाइल टेम्पर्ड ग्लास बनाने की मशीनरी (Mobile Tempered Glass Making Machine Price)
मोबाइल टेंपर्ड ग्लास बनाने के लिए कई तरह की मशीनें आती है मैं यहां पर आपको फुली ऑटोमेटिक मशीन के बारे में बताने जा रहा हूं जिसकी प्राइस 1.5 लाख से लेकर 2 लाख तक होती है
आप चाहे तो यहां से ऑनलाइन मशीन भी खरीद सकते – m.indiamart.com/
मोबाइल टेम्पर्ड ग्लास बनाने के लिए जरूरी सामान (Mobile Tempered Glass Making Raw Material)
मोबाइल टेम्पर्ड ग्लास बनाने के लिए सिर्फ हमें एक ही सामान की आवश्यकता होगी वह है एंटी शॉक स्क्रीन प्रोटेक्टर फ़िल्मये बाजर में और ऑनलाइन दोनों जगह मिल जाती है इसकी क़ीमत आम तौर पर 250-300 रूपए प्रति वर्ग मीटर होती है, कुछ कंपनियों की एंटी शॉक स्क्रीन प्रोटेक्टर फ़िल्म की कीमत अलग हो सकती हैं
मोबाइल टेम्पर्ड ग्लास कैसे बनाए (how to make mobile tempered glass)
मशीन से टेम्पर्ड ग्लास बनाने की सम्पूर्ण विवरण
सबसे पहले टेम्पर्ड ग्लास मशीन के अंदर 3D सॉफ्ट एंटी शॉक स्क्रीन प्रोटेक्टर फ़िल्म डालें.
सॉफ्ट एंटी शॉक स्क्रीन प्रोटेक्टर फ़िल्म डालने के इस फ़िल्म को अच्छे से मशीन के अन्दर सेट करने के लिए पतले पतले मैगनेट इसपर रख दें. यह फ़िल्म के नीचे के लोहा वाले स्थान से चिपक जाता है और स्क्रीन प्रोटेक्टर ग्लास बनने की प्रक्रिया के समय हिल नहीं पाता है.
इसके बाद मशीन को ऑन कर दें. अब आप जिस फ़ोन के लिए टेम्पर्ड ग्लास बनाना चाहते हैं, उसका प्रोटेक्टर टेम्पलेट लगायें. यदि आप mi note 8 pro के लिए टेम्पर्ड ग्लास बना रहे हैं, तो आपको इसका प्रोटेक्टर टेम्पलेट प्रयोग में लाना होगा.
इसके बाद 3D सॉफ्ट एंटी शॉक स्क्रीन प्रोटेक्टर अपने फ़ोन के आकार के अनुसार काट लें. इस समय यह स्क्रीन प्रोटेक्टर मशीन के अन्दर ही रहेगा. यह कटिंग मशीन से जुड़े कटर द्वारा किया जायेगी.
कटिंग के बाद इसे मशीन के बाहर निकाल लें. अब फ़ोन के लिए स्क्रीन प्रोटेक्टर बन कर तैयार हो गया है. इस मे कुल लागत 20-30 आएगी और यह 100 रूपए तक में बिक जाता है. एक स्क्रीन गार्ड पर आपको 70 से 80 रूपये तक का लाभ मिल जाता है
मोबाइल टेम्पर्ड ग्लास बनाने के बिज़नेस की मार्केटिंग (Mobile Tempered Glass Marketing)
एक बार जब हमारा प्रोडक्ट बनकर तैयार हो गया है तो अब बारी आती है इसको बाजार में बेचने के लिए इसके लिए जरूरत पड़ती है ताकि लोगों को पता चले कि आपका कोई प्रोडक्ट बाजार में है वह कितना उपयोगी है उन के लिए इसे आप रिटेल और होलसेल दोनों तरह से मार्किट में बेच सकते है मार्केटिंग के तौर पर लोगों तक अपने प्रोडक्ट पहुंचाने के लिए प्रोडक्ट के कुछ सेम्पल लोगों को बिना पैसे के देने होंगे और Tempered Glass को बाजार की अच्छी दुकानों में अपना प्रोडक्ट देना होगा. आप अन्य छोटे मोटे मोबाइल रिपेयरिंग दुकानों पर भी अपना प्रोडक्ट दे सकते हैं.
मोबाइल टेम्पर्ड ग्लास बनाने के बिजनेस के लिए लाइसेंस (Mobile Tempered Glass Making Business License)
हर व्यापार के लिए एक कानून लाइसेंस की जरूरत पड़ती है अगर आप उसे बड़े स्तर पर करते हैं तो अतः आपको अपना बिजनेस भारत सरकार के तहत पंजीकरण कराना होगा और साथ ही उस स्थान का भी पंजीकरण आवश्यक है, जहाँ पर आप व्यापार शुरू कर रहे हैं. आप अपने व्यापारिक फर्म का पंजीकरण भारत सरकार के MSME विभाग के अंतर्गत ऑनलाइन करा सकते हैं और अपने ब्रांड का पंजीकरण ISI ट्रेडमार्क के तहत कराया जा सकता इसमें कुछ डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी जेसे की- आईडी प्रूफ :- आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्डपता प्रमाण :- राशन कार्ड , बिजली बिल ,पासबुक के साथ बैंक खाताफोटोग्राफ ईमेल आईडी, फोन नंबर,
मोबाइल टेम्पर्ड ग्लास बनाने के व्यवसाय से लाभ ( Mobile Tempered Glass Making Business Profit)
Tempered Glass को बनाने का खर्चा केवल रू 20 से 30 के बीच आता हैं, जो कि बाज़ार में रू 100 तक में बेचा जा सकता है इस तरह से प्रत्येक टेम्पर्ड ग्लास में कम से कम 70 से 80 रूपये का लाभ प्राप्त होता है|
Contents
टेम्पर्ड ग्लास क्या है? (What is Tempered Glass)
मोबाइल टेम्पर्ड ग्लास एक ऐसे कांच से बने होते हैं, जो पहले काफी गर्म होते हैं और फिर उसे एकदम से ठंडा किया जाता है. यह यह मोबाइल की स्क्रीन को सुरक्षित करने का काम करते हैं जबकि प्लास्टिक स्क्रीन प्रोटेक्टर्स प्लास्टिक के होते हैं. टेम्पर्ड ग्लास काफी मोटे होते हैं, जबकि प्लास्टिक स्क्रीन प्रोटेक्टर काफी पतले होते हैं
क्या टेम्पर्ड ग्लास व्यवसाय लाभदायक है?
क्या टेम्पर्ड ग्लास व्यवसाय लाभदायक है? जी हां, टेम्पर्ड ग्लास के बिजनेस में आप हर महीने 25,000 रुपये से लेकर 50000 रुपये तक कमा सकते हैं
मोबाइल टेम्पर्ड ग्लास बनाने की मशीन की कीमत?
मोबाइल टेम्पर्ड ग्लास बनाने की फुली ऑटोमेटिक मशीन की प्राइस 1.5 लाख से लेकर 2 लाख तक होती है
नये बिजनेस जानकारी के लिए यह भी पढ़े