टमाटर की खेती कैसे करें टमाटर की नर्सरी तैयार कैसे करें संपूर्ण जानकारी के लिए आप नीचे क्लिक करें

भारतीय रसोई की एक खास पहचान है टमाटर, टमाटर के बिना तो रसोई को अधूरा माना जाता है

टमाटर की फसल ठंड सहन नहीं कर सकती है। इस के लिए  18° से 27° डिग्री के बिच मे तापमान उपयुक्त रहता है।

टमाटर की खेती बहुत दिन तक सुखी रह सकती है परंतु ज्यादा सुखी रखकर एकदम से पानी दिया जाए तो खराब हो जाती है

टमाटर के बीजों को सीधे खेत में नहीं बोया जाता है इसके लिए पहले नर्सरी में लगाकर इसे तैयार किया जाता है

टमाटर की नर्सरी तैयार करने के लिए 12 से 15 सेंटीमीटर उठी हुई क्यारियाँ बनानी पड़ती है

खेत में लगाने से पहले 30-50 दिनों तक अंकुरों को बीज की क्यारियों में रखते हैं। किसान 3-6 सप्ताह के पौधे लगाना पसंद करते हैं

कई किसान हैं जिन्होंने आधुनिक तकनीक को अपनाकर करोड़ों की कमाई की है टमाटर की खेती से