5 सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस-2022| Business Ideas in hindi

सबसे ज्यादा कमाई करने वाले बिजनेस | high earings Business Ideas in hindi

सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस -आज के युवा जल्दी से जल्दी अपने पैरों पर खड़े होना चाहते इसके लिए दो ही ऑप्शन होते हैं एक नौकरी और दूसरा बिजनेस सरकारी नौकरी की हालत तो सब जानते हैं और अगर आप कम पढ़े लिखे हैं और प्राइवेट नौकरी करते हैं तो आपकी रिस्पेक्ट भगवान भरोसे होती है बिना रिस्पेक्ट के जीना बहुत मुश्किल होता है सारा दिन मशीन की तरह काम करके 10- 12 हजार मुश्किल से कमा पाते हैं इससे अच्छा है खुद का बिजनेस चाहे छोटे स्तर पर ही शुरू क्यों ना करना पड़े पर आप खुद के मालिक होंगे किसी और के गुलाम नहीं अगर पूरी लगन और धैर्य के साथ बिजनेस करेंगे तो आप हर मुकाम प्राप्त कर सकते हैं और आप नौकरी मांगने वाले नहीं नौकरी देने वाले बनेंगे!चलिए हम आपको आज ऐसे बिजनेस के बारे में बताते हैं जो कम लागत वाले और ज्यादा मुनाफा देने वाले है आपको और कम समय में आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं

यह भी पढ़ें- फ्रेंचाइजी क्या है और ये कितने प्रकार की होती है

सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस 2022 | Business Ideas in hindi

Contents

(सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस (Videography business)

आज छोटे-छोटे गांव यहां तक कि खेतों में रहने वाले लोग भी शादी में वीडियोग्राफी जरूर करवाते हैं आजकल वीडियोग्राफी के बिना तो शादी का लोग सोचते भी नहीं और बर्थडे पार्टी में भी इसका चलन बढ़ रहा है अगर आप में हुनर है वीडियोग्राफी का तो आप एक एक शादी का 50000 से 200000 तक चार्ज कर सकते हैं और लोग खुशी-खुशी आसानी से देते भी हैं और इस बिजनेस का भविष्य बहुत ज्यादा उज्जवल है आप 1 से 2 लाख में कैमरा कम्पुटर ट्राइपोट और लाइटिंग सेट लाकर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं और अपने बिजनेस को पंख देने के लिए एक अच्छा ड्रोन जरूर खरीदें आज के समय वीडियो ग्राफी क्षेत्र में ड्रोन से वीडियोग्राफी एक मुख्य अंग बन गया है इसमें आप एक शादी, सामाजिक समारोह, धार्मिक समारोह, बर्थडे पार्टी से अपना खर्चा निकाल कर 50-70 हजार से ज्यादा कमा सकते है

सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस ( डेरी प्रोडक्ट)

सबसे ज्यादा कमाई देने वाला और सदाबहार बिजनेस है डेरी प्रोडक्ट आप इसे बहुत कम लागत से शुरू कर सकते हैं आप को अपने आसपास की छोटी या बड़ी सिटी में एक दुकान किराए पर लेनी है शुरुआत में आप अकेले ही दुकान संभाल सकते अगर आपके पास बाइक है तो आप आसपास के गांव से बाइक पर दूध ला सकते हैं गाव में आसानी से 30 – 32 रुपये किलो दूध मिल जाता है और ग्राहक आपके पास चल कर आएगा आपकी दुकान से दूध 40 से ₹50 लीटर आसानी से खरीदेगा आप एक व्यक्ति रख सकते हैं जो दूध घर घर जाकर भी सप्लाई भी कर सके साथ ही आप दूध के बने प्रोडक्ट दही पनीर छाछ बनाकर बेचना शुरू करें आप आसानी से प्रतिदिन 4 से 5 हज़ार रुपये खर्चा निकालकर कमा सकते हैं और इस बिजनेस के लिए आप केंद्र सरकार की योजना मुद्रा योजना के तहत लोन ले सकते हैं 70 फिसदी तक लोन मिल जाता है कुल खर्च का

ये भी पढ़ें- मुर्गी पालन का बिजनेस कैसे शुरू करें 

सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस (गिफ्ट स्टोर)

गिफ्ट देना आज के समय में हमारे समाज में एक प्रथा सी बन गई है गिफ्ट का बिजनेस दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है बच्चों के जन्मदिन पर बच्चों के गिफ्ट बड़ों के जन्मदिन पर बड़ों को गिफ्ट वैलेंटाइन डे पर प्रेमी-प्रेमिका के गिफ्ट यह ऐसा बिजनेस है जो साल के 365 दिन चलेगा और सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस है परंतु यह बिजनेस शहर में ज्यादा चलेगा गांव के मुकाबले गिफ्ट आइटम के पीछे 50 से 70 पर्सेंट तक का प्रॉफिट होता है आप इस बिजनेस में अपना करियर देख सकते हैं क्योंकि इस बिजनेस का भविष्य बहुत उज्ज्वल है और यह कभी बंद होने वाला नहीं है

सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस

कम खर्च अच्छे मुनाफे का बिजनेस (हलवाई का बिजनेस)

आप जरा चौंकिए मत आप सोच रहे हैं कि हम पढ़े-लिखे लोग हलवाई का काम थोड़ी करेंगे वैसे कोई काम छोटा बड़ा नहीं होता अगर आपके पास थोड़े पैसे हैं तो आप हलवाई का ठेका लेना शुरू कर सकते हैं हलवाई का काम करने के लिए आप लोगों को रख सकते हैं आपको सिर्फ ठेका लेना है कि मेरे आदमी खाना बना देंगे इतने रुपए लगेंगे य़ह साल के 365 दिन चलने वाला Business हैं और अगर आपके लोग अच्छा खाना बना देंगे तो आपको मुंह मांगे पैसे मिलना शुरू हो जाएंगे कुछ समय बाद, यह सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस आपका गांव और शहर हर जगह चलने वाला है आप जितना अच्छा काम करवा कर देंगे आप की डिमांड और पैसे उतने ज्यादा बढ़ते रहेंगे

सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस ( टेंट हाउस Business)

टेंट हाउस का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आपको एक बार खर्च करना पड़ेगा उसके बाद सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस लॉन्ग टाइम तक सिर्फ आपकी इनकम होगी और यह बिजनेस गांव शहर हर जगह चलेगा शादी विवाह, आउटडोर पार्टी, सामूहिक समारोह, धार्मिक समारोह जैसे हर अवसर पर टेंट हाउस की जरूरत पड़ती यह बिजनेस आप छोटे स्तर पर दो से तीन लाख में शुरू कर सकते हैं किराए की दुकान लेकर जब एक बार आपका बिजनेस शुरू हो जाए तो आप इसमें खाने बनाने का सामान और बिस्तर भी जोड़ सकते आप इस बिजनेस से एक फंक्शन से 50 से 100000 तक का शुद्ध मुनाफा कमा सकते हैं

नये बिजनेस जानकारी के लिए यह भी पढ़े

इस पत्ते के सिर्फ 100 पौधों से होती है सालाना 2 लाख रुपये तक की  कमाई, सरकार भी करती है सहयोग

मुर्गी पालन का बिजनेस कैसे शुरू करें 

एक आधुनिक डेयरी फार्म कैसे खोलें, और कैसे करें 10 गाय से 1 लाख तक की कमाई

मशरूम की खेती कैसे करें संपूर्ण जानकारी

सोलर आटा चक्की का बिजनेस 

बॉल पेन बनाने का बिजनेस शुरू कैसे करें

Leave a Comment

Discover more from Business Ideas In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading