Business Idea-आगे बढ़ने से पहले एक विशेष जानकारी दे देता हूं कि आपको इस पोस्ट के अलावा यह संपूर्ण जानकारी और कहीं पर भी इंटरनेट पर नहीं मिलेगी चाहे तो आप जांच कर सकते हैं –
इस बिजनेस को शुरू करके हर महीने 30 से 40 हजार रुपये तक आराम से कमा सकते हैं. इसके लिए एक लाइसेंस लेने की जरूरत होती है लाइसेंस मिलने के बाद जगह की व्यवस्था करनी होती है फिर मशीन लेनी होती है और केबिन बनाना होता है चलिये आपको बताते हैं कैसे शुरू करे इस बिजनेस को और इसके लिए क्या योग्यता चाहिए.
यह भी पढ़ें- फ्रेंचाइजी क्या है और ये कितने प्रकार की होती है
Contents
क्यों खोले Pollution Testing Center?
केंद्र सरकार की तरफ से मोटर व्हीकल एक्ट (Motor Vehicles Act) लागू किया गया था. तभी से प्रदूषण जांच केंद्र (Pollution Testing Center) का बिजनेस काफी प्रोग्रेस कर रहा है. नए Motor Vehicles Act में मोटे जुर्माने का नियम है. पॉल्यूशन सर्टिफिकेट (PUC) डॉक्यूमेट की जरूरत अब गाड़ी चलाने वाले हर शख्स को पड़ती है
इस Business Idea से हर महीने कमा सकते हैं 40 हजार रुपये तक
आपने देखा होगा की वाहन चलाने के लिए जितना जरूरी लाइसेंस, आरसी और बीमा होता है उतना ही पॉल्यूशन सर्टिफिकेट (PUC) होता है. अगर गाड़ी का इस्तेमाल करने वाले ड्राइवर के पास PUC नहीं है तो उसे अधिकतम 10 हजार रुपये तक का जुर्माना देना पड़ सकता है. ऐसे में आपके पास एक अच्छा मौका है Pollution Testing Center के बिजनेस को शुरू करके कमाई करने का अगर आप अपना बिजनेस शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इस बिजनेस को शुरू कर आप हर महीने 40 हजार रुपये तक कमा सकते हैं. . आइए इस Business Idea से जुड़ी सभी बातें आपको बताते हैं.
Pollution Testing Center business में इतना करना होगा इन्वेस्ट?
इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आपको कम से कम 1 लाख 60 हजार रुपये महीने में इन्वेस्ट करने होंगे, जिसके बाद आप प्रदूषण जांच केंद्र शुरू कर सकते हैं. इसे शुरू करने के पहले ही दिन आपकी कमाई शुरू हो जाएगी. एक अनुमान के तौर पर इससे रोजाना 1-2 हजार रुपये कमाए जा सकते हैं. मतलब महीने में आप 30 हजार से 40 हजार रुपये तक कमा सकते हैं.
Pollution Testing Center के लिए कैसे करें अप्लाई?
– प्रदूषण जांच केंद्र ओपन करने के लिए सबसे पहले रिजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर (RTO) से लाइसेंस लेना होगा.
– नजदीकी RTO ऑफिस में इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.
– प्रदूषण जांच केंद्र कहीं भी पेट्रोल पंप, ऑटोमोबाइल वर्कशॉप के आसपास खोला जा सकता है.
– अप्लाई करने के साथ ही 10 रुपये का एफिडेविट देना होगा.
– एफिडेविट में टर्म एंड कंडीशन भी लिखनी होती हैं.
– लोकल अथॉरिटी से No Objection Certificate लेना होगा.
– Pollution Testing Center की हर राज्य में अपनी अगल-अलग फीस है. कई राज्यों में 10 हजार रुपये तक फीस है तो हम अधिकतम 10 हजार रुपये मान कर चलते हैं
– ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए https://vahan.parivahan.gov.in/puc/ पर जाकर रजिस्टर करना होगा.
इन शर्तों को करना होगा पुरा
– प्रदूषण जांच केंद्र पहचान के रूप में पीले रंग के केबिन में ही खोला जा सकता है.
– केबिन का साइज- लंबाई 2.5 मीटर, चौड़ाई 2 मीटर, ऊंचाई 2 मीटर.
– प्रदूषण केंद्र सेंटर पर लाइसेंस नंबर लिखना जरूरी है.
– देश का कोई भी नागरिक, फर्म, सोसायटी और ट्रस्ट इसे खोल सकते है
Pollution Testing Center खोलने में कितना होगा इन्वेस्टमेंट
Business Idea: सब से पहले जब हमें RTO से सर्टिफिकेट प्राप्त हो जाए तो उसके बाद हमें सबसे पहले जगह की व्यवस्था करनी होगी जहां पर हमें केबिन लगाना है सड़क किनारे किराए पर हमें थोड़ी सी जगह 1000 से 3500 सो रुपए महीने किराए पर उपलब्ध हो जाएगी
जगह की व्यवस्था होने के बाद हमें केबिन बनाना होगा जो 10 से 12000 में बन जाएगा पीले कलर का उसमें मैं आपको अपनी तरफ से कुछ सलाह भी देना चाहूंगा कि आपने केबिन के ऊपर एक छोटी ऊर्जा प्लेट लगा दे ताकि पंखे की व्यवस्था हो सके केबिन के अंदर
यह दो कार्य होने के पश्चात हमें खरीदनी होगी ARAI Approved PUC Machine setup वाहनों का प्रदूषण जांच करने के लिए और हमें मशीन बड़ी सावधानी से खरीदनी होगी इसकी पूरी जांच करके इसको खोल कर देख कर उसके उपरांत ही से खरीदें क्यो की मशीन की सर्विस सिर्फ उसकी कंपनी करती है बाकी बाहर इसकी सर्विस नहीं हो सकती है इस लिए सब को ध्यान में रखते हुए ही खरीदे
PUC Machine Price, वाहन प्रदूषण जांच मशीन की कीमत
PUC Machine मशीन की कीमत 1 लाख 30 से शुरू होकर तीन लाख रुपए तक जाती है मशीन खरीदकर का सेटअप करने के बाद आप कमाई शुरू कर सकते हैं
Pollution Testing Center के लिए कौन सी मशीन खरीदे
आपकी सहायता के लिए Business Idea आपको कुछ ARAI Approved PUC मशीनों के बारे में बता रहे हैं फिर भी खरीदने से पहले अपने स्तर पर जांच जरूर करें
ARAI Approved Equipment List | ||
Manufacture Name | Puc machine Type | Machine model Name |
Ozone Eletronics pvt ltd | Multi Gas Analyzer (Petrol/CNG/LPG) | oz-gas-05 |
I3SYS | Opacity meter (Diesel) | EDM1602 |
I3SYS | Opacity meter (Diesel) | EDM1601 |
I3SYS | Multi Gas Analyzer (Petrol/CNG/LPG) | EDM1601 |
I3SYS | Multi Gas Analyzer (Petrol/CNG/LPG) | EDM1602 |
I3SYS | Multi Gas Analyzer (Petrol/CNG/LPG) | EDM1601 |
Indus Scientific Pvt Ltd | Opacity meter (Diesel) | OMS104 |
Indus Scientific Pvt Ltd | Multi Gas Analyzer (Petrol/CNG/LPG) | PEA205N |
Netel (india) Ltd | Opacity meter (Diesel) | NPM-SM-111B |
Netel (india) Ltd | Multi Gas Analyzer (Petrol/CNG/LPG) | NPM-MGA-1 |
प्रदूषण केंद्र खोलने के लिए ये चीजें होना जरूरी?
आपको बता दें प्रदूषण केंद्र खोलने के लिए ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग, मोटर मैकेनिक्स, ऑटो मैकेनिक्स, स्कूटर मैकेनिक्स, डीजल मैकेनिक्स या फिर इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (ITI) से प्रमाणित सर्टिफिकेट होना चाहिए. इसके अलावा आपके पास कंप्यूटर, USB वेब कैमरा, इंकजेट प्रिंटर, पावर सप्लाई, इंटरनेट कनेक्शन, स्मोक एनालाइजर होना जरूरी है.
बता दें कि प्रदूषण जांच केंद्र को गाड़ी के पॉल्यूशन चेक पर प्रिंटेड सर्टिफिकेट देना होगा, इस सर्टिफिकेट में सरकारी स्टिकर का लगा होना जरुरी है. प्रदूषण जांच केंद्र को सभी गाड़ियों की डिटेल्स को 1 साल तक संभाल कर रखना होगा आपके लिए जरूरी
नये बिजनेस जानकारी के लिए यह भी पढ़े
इस पत्ते के सिर्फ 100 पौधों से होती है सालाना 2 लाख रुपये तक की कमाई, सरकार भी करती है सहयोग
मुर्गी पालन का बिजनेस कैसे शुरू करें
एक आधुनिक डेयरी फार्म कैसे खोलें, और कैसे करें 10 गाय से 1 लाख तक की कमाई