सोलर आटा चक्की का बिजनेस | Solar Flour Mill | Atta Chakki Business | जानिए सब कुछ

सोलर आटा चक्की | Atta chakki business | सोलर सिस्टम आटा चक्की प्राइस | Atte ki chakki | Solar Flour की जानकारी |

मनुष्य के जीवन का सबसे मूलभूत आवश्यकता होती है रोटी कपड़ा और मकान और रोटी तो जीवन का सबसे बड़ी जरूरत है और रोटी के लिए जरूरत होती है चक्की की गांव हो या शहर आटे की आवश्यकता हर जगह होती है। आज के समय में बहुत सारी कंपनियां पैकेट बंद आटा को बाजार में बेचती है इस के बाबजूद भी ज्यादातर लोग आज भी खुद गेहूं खरीदकर उसे चक्की में पिसाई करा कर ताजा आटा खाना पसंद करते हैं।

यह भी पढ़ें- फ्रेंचाइजी क्या है और ये कितने प्रकार की होती है

Contents

क्यों जरूरी है सोलर आटा चक्की (Atta Chakki)

जाहिर सी बात ज्यादातर लोग आटा चक्की से आटा पिसा का खाना पसंद करते हैं इस लिए ata chakki व्यवसाय हमेशा से एक फायदे का सौदा रहा है। हालांकि तेजी से बढ़ती बिजली और डीजल की बढ़ती कीमतों ने आज इस में मुनाफा कम कर दिया है। इसी घाटे को फायदे का सौदा बनाने के लिए हम आपके लिए बेहतरीन विकल्प लाये हैं

सोलर आटा चक्की है बेहतर विकल्प (Solar Flour Mill Is A Better Option)

अगर आप औसतन 30 से 35 लोगों के प्रति व्यक्ति 20 से 30 किलो गेहूं भी पीसते हैं सोलर Atta Chakki से तो आप दिन के 700-1000 किलो अनाज पिसाई कर लेते हैं आसानी तो आपका कुल खर्च आएगा 0 रुपये Solar चक्की से और आज हर जगह प्रति किलो ₹2 पिसाई लगती है इस तरह से आप 1000 से ₹2000 प्रतिदिन आसानी से कमा सकते हैं

सोलर आटा चक्की लगाने में आयेगा कितना खर्चा (Cost Of Flour Mill)

लोगों मे वर्तमान समय में सोलर के बारे में लोग काफी जागरूक आई हैं, इसके बाद भी बाजार में आधी अधूरी जानकारी वाले लोगों के कारण ग्राहकों को सही सोलर सिस्टम का चुनाव करने और उसे लगवाने के साथ ही उसकी सही कीमत का अनुमान लगाने में मुश्किलें आतीं हैं। ऐसे में यदि आप भी सोलर Atta Chakki लगवाने का सोच रहे हैं तो किसी भी तरह से जुगाड़ करके हल्की क्वालिटी और कम कीमत पर न जायें, आप के ऐसा करने से न केवल आपकी गाढ़ी कमाई डूब सकती है, साथ ही आपके अच्छा व्यवसाय खड़ा करने के अरमानों पर भी पानी फिर सकता है। इसलिए हम आपको अच्छी क्वालिटी और सही किमत संपूर्ण जानकारी दे रहे हैं

आटा चक्की की क्षमता अनुमानित कीमत (कम्पलीट सिस्टम)
5 HPसोलर आटा चक्की 1.80 लाख से 2.50 लाख
10 HP सोलर आटा चक्की 3.60 लाख से 4.20 लाख
15 HP सोलर आटा चक्की 5.50 लाख से 7 लाख
20 HP सोलर आटा चक्की 7 लाख से 9 लाख

सोलर आटा चक्की के लिये कौन सा पैनल है बेहतर

जब आप सोलर Atta Chakki लगाते हैं तो आपको अपने लिये अपने लिये ए ग्रेड के सोलर पैनलों का चुनाव करना चाहिये। वहीं आपको सोलर आटा चक्की के लिये मोनो सोलर पैनलों को प्राथमिकता देनी चाहिये। क्यों कि यह पैनल पाॅली पैनलों की अपेक्षा अधिक कार्यकुशल और खराब मौसम में भी अच्छा परिणाम देने में समर्थ होते हैं। मोनो सोलर पैनल में भी आपको बायफेशियल सोलर पेनल पर जाना चाहिए कुछ पैसे ज्यादा लगाकर आपको ऐसा Solar panel मिलेगा जो दोनों तरफ से आपके लिए ऊर्जा बनाएगा

खराब मौसम के लिए कौन सा आटा चक्की सोलह पेनल ले

जब आप सोलर Atta Chakki लगाने का सोचते हैं तो आमतौर पर लोगों के मन में यह सवाल आता है कि जब बादल होंगे या फिर कोहरा छाया होगा तो क्या वह अपनी आटा चक्की चला पायेंगे। यदि आपने अपनी मोटर की क्षमता से लगभग 20-30 प्रतिशत अधिक पैनलों को इंस्टाल करवाया है तो बहुत अधिक खराब मौसम के अपवाद को छोड़कर बादलों और कोहरे वाले दिनों में भी आप अपनी Atta Chakki का संचालन आराम से कर पायेंगे। या फिर बायफेशियल सोलर सिस्टम लगाते हैं तो भी आप आसानी से खराब मौसम में चक्की चला सकते हैं क्योंकि यह दोनों तरफ से ऊर्जा बनाता है

FAQ

क्या आटा चक्की उद्योग में मुनाफा?

अगर आप इलेक्ट्रॉनिक और पेट्रोल की आटा चक्की का उद्योग करते हैं तो मुनाफा कम होगा क्यों कि इनकी कीमत बहुत ज्यादा हो गयी है लेकिन सोलर ऊर्जा आटा चक्की में आपको बहुत मुनाफा होता हैं

छोटे से गांव में सोलर आटा चक्की से कितना कमा सकते हैं?

छोटे से गांव में सोलर आटा चक्की लगाते हैं तो आराम से 1000 से ₹2000 कमा सकते हैं हर दिन के

आटा चक्की की किमत? (Atta chakki price)

अगर आप सिर्फ घर के यूज़ के लिए आटा चक्की खरीदना चाहते हैं तो आप को अमेजॉन से आटा चक्की 10 से 15000 हजार में अच्छी आटा चक्की मिल जाती है और आप मार्केट से खरीदते हैं तो आप को 1000-1500 सौ ज्यादा खर्च करने पड़ सकते हैं एक अच्छी आटा चक्की के लिए

नये बिजनेस जानकारी के लिए यह भी पढ़े

इस पत्ते के सिर्फ 100 पौधों से होती है सालाना 2 लाख रुपये तक की  कमाई, सरकार भी करती है सहयोग

मुर्गी पालन का बिजनेस कैसे शुरू करें 

एक आधुनिक डेयरी फार्म कैसे खोलें, और कैसे करें 10 गाय से 1 लाख तक की कमाई

5 सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस-2022

मशरूम की खेती कैसे करें संपूर्ण जानकारी

 Ola partner बन के शुरू करें बिज़नेस हर महीने 50 हजार रुपए तक होगी कमाई

Leave a Comment

Discover more from Business Ideas In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading