Business Ideas in hindi| Ola partner बन के शुरू करें बिज़नेस हर महीने 50 हजार रुपए तक होगी कमाई

Ola partner- जिनके पास है खुद की गाड़ी, ओला उनके लिए लेकर आई है बिजनेस का एक मौका आप Ola के साथ जुड़कर ट्रैवल एंटरप्रेन्योर ( Travel Entrepreneur ) बन सकते हैं अगर आप अपनी कार के साथ बनते हैं Ola के पार्टनर तो आप इस बिजनेस को शुरू करे, इससे हर महीने 50 हज़ार तक कमाई कर सकते हैं . अगर आप खुद से एक बिजनेस को शुरू करने का सोच रहे हैं तो आपके लिए हम लेकर आए हैं एक बेहतरीन बिजनेस इस Business को शुरू कर आप मोटी कमाई कर सकते हैं . इसके अलावा अगर आप पहले से नौकरी या व्यवसाय कर रहे हैं तब भी आप इस बिजनेस को साइड बिजनेस के तौर पर भी कर सकते हैं, हम लाये हैं आपके लिए एक अच्छा आईडिया है . आप एक सैकेंड हैंड कार खरीदकर उसे किराए पर लगा कर कमाई कर ( Earn Money ) सकते हैं . इस Business को आप OLA के साथ शुरू कर सकते हैं . आप Ola के साथ जुड़कर ट्रैवल एंटरप्रेन्योर ( Travel Entrepreneur ) बन सकते हैं .चलीये जानते हैं कि केसे इस बिजनेस को शुरू करने के बाद आप इससे हर महीने 50 हजार रुपए तक की कमाई कर सकते हैं

यह भी पढ़ें- फ्रेंचाइजी क्या है और ये कितने प्रकार की होती है

Contents

Ola partner बनके केसे करें कमाई

Ola उन लोगों के लिए कमाई का एक जरिया लेकर आई है जिनके पास या तो कार है या खरीद कर उस से कमाई करना चाहते हैं अब ओला आपको अपने प्लेटफॉर्म पर एक साथ कई कारें जोड़ने का मौका दे रही है . इस में यह जरूरी नहीं है कि आप 1 या 2 कार ही जोङ सकते हैं आप इसमें कई सारी कार जोड़कर बिजनेस कर सकते हैं . कार की संख्या आप अपनी मर्जी से कम ज्यादा कर सकते हैं , इसकी कोई लिमिट नहीं हैं . यह आप के उपर है आप जितनी मर्जी कारें इसमें जोड़ेंगे , उतना ही आपको ज्यादा पैसा मिलेगा . Ola partner बिजनेस शुरू करने वालों के लिए आसान प्रोसेस लेकर आई है अब आप एक ही ऐपलीकेशन से अपनी हर टैक्सी से होने वाली कमाई और परफॉर्मेंस की जानकारी ले सकते हैं . इसकी जानकारी Ola ने अपनी वेबसाइट पर दी है . आप इस लिंक पर क्लिक कर के जान सकते हैं https://partners.olacabs.com/attach

Ola partner के लिए किन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी

आपको इसके लिए PAN Card , कैंसल किया हुआ एक चेक या पासबुक , आधार कार्ड , घर का पता चाहिए होगा . . इसके अलावा कार के डॉक्युमेंट्स , जैसे की व्हीकल RC , व्हीकल परमिट , कार का इंश्योरेंस . • ड्राइवर के डॉक्युमेंट्स DL , आधार कार्ड , घर का पता वेरिफिकेशन के लिए
हर कार दिलाएगी 40 से 50 हजार तक का मुनाफा
Ola partner – ओला अपने इस ड्राइवर पार्टनर्स बनाने का प्रोग्राम बहुत पहले से ही चला रही है . जो एक कार के साथ Ola से जुड़े हैं , उनके अनुसार हर खर्च काटने के बाद 40 से 50 हजार रुपए Monthly Income कर रहे है . ऐसे में जितनी कारें होंगी इसी हिसाब से कुल रकम आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा . इसमें से आपको ड्राइवर्स को सैलरी देनी होगी , जितनी आपने तय की है

Ola Partner बनके कर सकेंगे हजारों की कमाई

सबसे पहले अपने नजदीकि Ola ऑफिस जाएं • वहां अपने सभी डाक्यूमेंट्स टीम को सौंप दें . . . इसमें आपकों जोड़ना होगा की आप Ola के साथ मल्टीपल कार जोड़ना चाहते हैं या सिर्फ 1-2 • Ola की टीम कमर्शियल लाइसेंस सहित सभी डॉक्यूमेंट्स की मांग करेगी . • Documents वेरिफाइड होने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा . • इस प्रोसेस में 8 से 10 दिन लगेंगे , जिसके बाद आपकी फ्लीट Ola के साथ चलनी शुरू हो जाएगी • इसके बाद Ola आपको एक App उपलब्ध कराएगी , जिसके जरिए आप अपनी सभी कारों और ड्राइवर्स की ट्रैकिंग कर पाएंगे . • आपको समय रहते कार की बुकिंग और उससे होने वाली कमाई की भी डिटेल्स मिलेंगी . • आपकी Fleet के हर ड्राइवर के लिए ट्रेनिंग Ola देगी , जिससे उन्हें हर बात की जानकारी मिल सके . • जितना महीने का रेवेन्यू होगा उसे आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा

Ola Partner से कैसे होती है इनकम

दरअसल कोई भी बुकिंग अगर Peak hour में होती है तो उस पर 200 रुपए तक Bonus मिलता है . अगर दिन में 12 राइड पूरी करते हैं तो कंपनी की ओर से एक तय बोनस जो 800 से 850 रुपए है आपको अतिरिक्त, 7 राइड पूरे होने पर कम से कम 600 रुपए तक अतिरिक्त बोनस है. एयरपोर्ट ड्रॉप पर भी कंपनी बोनस देती है. इसके अलावा कुछ अन्य बोनस हैं, जो महीने के अंत में बैंक खाते में आते हैं.

नोट: कंपनी द्वारा दिए जाने वाला कमिशन और बोनस समय-समय पर बदलता है, इसलिए इसे खुद से जांच लें

FAQ

क्या Ola partner बनने के लिए नई कार होना जरूरी है?

ओला पार्टनर बनने के लिए आपके पास नई कार होना जरूरी नहीं है आप सेकंड हैंड कार से भी बन सकते हैं लेकिन ध्यान रखें डीजल कार 10 साल पुरानी नहीं होनी चाहिए क्योंकि बड़े शहरों में 10 साल पुरानी डिजल कारो पर रोक है

Ola partner के लिए ड्राइवर को ट्रेनिंग कौन देगा?

आपकी Fleet के हर ड्राइवर के लिए ट्रेनिंग Ola देगी , जिससे उन्हें हर बात की जानकारी मिल सके

Ola partner बनना क्या फायदे का सौदा है?

हां यह फायदे का सौदा है क्योंकि आपको रेगुलर कस्टमर मिलते रहेंगे इसके अलावा गुलाबी आपको समय-समय पर बोनस देता है कुछ समय बाद जब इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियां आ जाएगी तब आप 100 परसेंट मुनाफे में रहेंगे आप हर महीने के 50,000 से ज्यादा कमा सकते हैं इलेक्ट्रॉनिक गाड़ी के साथ

Ola partner के लिए कस्टमर केयर नंबर क्या है

Ola partner से बात करने के लिए आप इन नंबर पर कॉल कर सकते हैं Ola- 080-67350900

नये बिजनेस जानकारी के लिए यह भी पढ़े

इस पत्ते के सिर्फ 100 पौधों से होती है सालाना 2 लाख रुपये तक की  कमाई, सरकार भी करती है सहयोग

मुर्गी पालन का बिजनेस कैसे शुरू करें 

एक आधुनिक डेयरी फार्म कैसे खोलें, और कैसे करें 10 गाय से 1 लाख तक की कमाई

5 सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस-2022

मशरूम की खेती कैसे करें संपूर्ण जानकारी

सोलर आटा चक्की का बिजनेस

Leave a Comment

Discover more from Business Ideas In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading