मख़मली पेंसिल बनाने के बिजनेस में कुल लागत, मखमली पेन्सिल बनाने की प्रक्रिया, velvet pencil making machine, velvet pencil raw material, velvet pencil, velvet pencil making machine price, pencil machine,pencil making, pencil raw material, pencil in hindi, पेंसिल, पेंसिल का आविष्कार किसने किया, Business ideas in hindi, business in hindi,
पेंसिल का नाम सुनते ही हमें हमारा बचपन याद आ जाता है कि कैसे हम स्कूल में पेंसिल का हम से एक अलग ही रिश्ता था जो हर बच्चे का आज भी है पेंसिल की जरूरत स्कूल ऑफिस घर सब जगह होती है पेंसिल द्वारा लिखे गए शब्दों को मिटाकर वापस उस कागज को काम भी ले सकते हैं इसलिए पेंसिल और भी उपयोगी हो जाती है समय के साथ पेंसिल भी फैशन वाली हो गई है अब रंग बिरंगी मख़मली पेंसिल आना शुरू हो गई बाजार में Velvet pencil छोटे बच्चों में बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो रही है तो क्यों ना आप इस बचपन के रिश्ते को एक बार फिर से याद करे और खुद का पेंसिल बनाने का बिजनेस शुरू करें साथ में पेन बनाने का बिज़नेस भी कर सकते हैं इस बिजनेस को आप कम लागत में और आसानी से कर सकते हैं इसमें आपके पास ज्यादा योग्यता की भी आवश्यकता नहीं है आप इस बिजनेस से समाज में अपना एक अलग मुकाम हासिल कर सकते हम आपको बताएंगे विस्तार से कि कैसे आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है
यह भी पढ़ें – 5 सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस-2022
Contents
क्या मख़मली पेन्सिल बनाने का बिज़नेस भविष्य के लिए सुरक्षित हैं? (Velvet pencil making business safe for future?)
हां बहुत हद तक यह बिजनेस सुरक्षित है स्कूल और छोटे बच्चों में इसकी मांग हमेशा बनी रहेगी बस आपको समय के साथ इसमें कुछ चेंज करते रहने होंगे जो नई डिजाइन आए उस हिसाब से आपको पेंसिल डिजाइन करनी होगी ताकि बच्चों में आप की पेंसिल की लोकप्रियता बढ़ती जाए और आप एक ब्रांड बन जाए पहला कदम ही उड़ान की निशानी होता है अगर कोई पहला कदम नहीं बढ़ाएंगा तो वह कभी चल भी नहीं सकता उड़ान दूर की बात है
यह भी पढ़ें –अमूल Products फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करे 2022 में पूरी जानकारी
मख़मली पेंसिल बनाने के बिजनेस में कुल लागत? (Velvet pencil making business total cost)
जब भी हम कोई बिजनेस शुरू करने की सोचते हैं तो सबसे पहले हमारे दिमाग में आता है कि इसमें लागत कितनी लगेगी तो हम आपको बता देते है कि इस बिजनेस को करने में आप की कुल लागत 70 से 80 हजार लगेगी जिसमें से मशीन का खर्चा तो सिर्फ एक बार ही होगा अगर आपके पास इतनी लागत नहीं है तो आप सरकारी योजना मुद्रा लोन के तहत लोन भी ले सकते हैं
यह भी पढ़ें – इस पत्ते के सिर्फ 100 पौधों से होती है सालाना 2 लाख रुपये तक की कमाई, सरकार भी करती है सहयोग
मख़मली पेंसिल बनाने का बिजनेस कहां शुरू कर सकते हैं (Where can start a Velvet pencil making business)
अब हमारे पास लागत का इंतजाम हो गया तो हमारे दिमाग में दूसरा सवाल आता है कि इस बिजनेस को हम कहां कर सकते हैं गांव में या शहर में तो हम आपको बता दें कि आप इस बिजनेस को छोटे से गांव में भी शुरू कर सकते हैं और सिटी में भी शुरू कर सकते हैं इसके लिए आपको बड़ी जगह की आवश्यकता नहीं होगी आप एक छोटे से कमरे में भी आसानी से शुरू कर सकते हैं
मख़मली पेंसिल बनाने के लिए आवश्यक वस्तुएं (Items needed for making Velvet pencil)
Velvet pencil बनाने के लिए जिन वस्तुओं की आवश्यकता होती है वह हमे बाजार से आसानी से मिल जाती है अगर आपने चाहे तो इन्हें ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं
गोंद : रू 150-200 / किलोग्राम
वैल्वेट पाउडर : रू 300 / किलोग्राम
रॉ पेंसिल : रू 1.4 / पेंसिल
मखमली पेंसिल का रो मटेरियल ऑनलाइन आप यहां से खरीद सकते हैं – https://m.indiamart.com/
मखमली पेंसिल बनाने की मशीन ( velvet pencil making machine)
Velvet pencil बनाने के लिए हमें ज्यादा मशीनों की आवश्यकता नहीं होती इसके लिए सिर्फ एक मशीन की आवश्यकता होती है जिसे वैल्वेट पेंसिल मेकिंग मशीन कहते हैं यह मशीन आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन 80-90 हजार रुपए में आसानी से मिल जाएगी
मखमली पेन्सिल बनाने की प्रक्रिया ( velvet pencil making process in hindi)
Velvet pencil की निर्माण प्रक्रिया बहुत आसान है हम इसे निचे विस्तार से बता रहे हैं
सबसे पहले हमें मशीन के सांचे में रॉ पेंसिल लगा लेनी है. आप को बता दे कि एक बार में एक साथ 4 राॅ पेंसिल लगा सकते हैं.
अब राॅ पेंसिल में गोंद लगा दें. इसके बाद इसे वैल्वेट पेंसिल मेकिंग मशीन में डाल दे . इस सांचे को बहुत आसानी से इस मशीन में लगाया जा सकता है.
एक बार सांचा मशीन की दीवार में चिपकाने के बाद, मशीन का स्विच ओन करें.
30-40 सेकंड तक मशीन चलने के बाद मशीन के अन्दर का वैल्वेट पाउडर गोंद लगी पेंसिल में अच्छी तरह चिपक जाता है.
इस तरह 30-40 सेकंड में 4 वैल्वेट पेंसिल बन के तैयार हो जाती है.
यह भी पढ़ें – ₹1 लाख लगाकर हर महीने करें लाखों में कमाई
मखमली पेंसिल की पैकेजिंग (Velvet pencil packaging)
हम लोग अपनी निजी जिंदगी में देखते हैं कि हम जब भी बाजार जाते हैं तो हम वह वस्तु ज्यादा खरीदना पसंद करते हैं जिसकी पैकेजिंग अच्छी होती है जो दिखने में अच्छी दिखती है इसलिए हमें भी अपने बिजनेस में यही नियम मानना होगा हमें पेंसिल बनने के बाद उसकी पैकेजिंग अच्छे तरीके से करनी होगी हमें अपनी पैकेज पर जानकारी देनी होगी कि एक पैकेट में कितनी पेंसिल है बच्चों को आकर्षित करने के लिए उस पैकेज पर हमें अच्छे कार्टून बनाने होगे ताकि उसे देखकर लोगों उसे खरीदे बिना ना रह सके
मखमली पेंसिल के बिजेनस की मार्केटिंग (Velvet pencil business marketing)
पेंसिल की मार्केटिंग करना मुश्किल नहीं है पेंसिल को बेचना बहुत आसान है हम खुद की स्टेशनरी की दुकान खोल कर भी शहर में आसानी से बेच सकते हैं हम इसे दूसरे स्टेशनरी की दुकान पर भी आसानी होल सेल रेट में बेच सकते हैं हम बड़ी-बड़ी स्कूलों से संपर्क करके उन्हें भी आसानी से बेच सकते हैं छोटे बच्चों के लिए पेंसिल के साथ चॉकलेट फ्री का ऑफर देकर भी है उसकी मार्केटिंग कर सकते है एक पेंसिल के साथ एक पेंसिल फ्री का ऑफर लाकर हम इसकी मार्केटिंग कर सकते हैं
पेंसिल बनाने की मशीन की कीमत कितनी है? ( velvet pencil making machine price)
मखमली पेंसिल बनाने के लिए सिर्फ एक ही मशीन की आवश्यकता होती है मखमली पेंसिल बनाने वाली मशीन की क़ीमत (Velvet pencil making machine price) 70 000 रू से शुरू होती है
पेंसिल का आविष्कार किस ने किया था?
पेंसिल का आविष्कार इन लोगों ने किया था
कोनराड गेस्नर
निकोलस-जैक्स कोंटे
विलियम मुनरो
पेंसिल किस काम आती है?
पेंसिल लिखने या चित्र बनाने के काम आती है। छोटे बच्चों की स्कूल शिक्षा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है इसमें एक आसानी से सरकने वाली पतली छड़ होती है जो प्रायः ग्रेफाइट की बनी होती है जो कागज पर घिसकर अपने रंग के अनुरूप एक निशान छोड़ जाती है। सामान्यतः इस छड़ को दो लकड़ी के तुकडों के बीच दबाकर उनसे गोंद से जोड़ा जाता है।
क्या पेंसिल बनाने का बिजनेस लाभदायक है?
हां पेंसिल बनाने का बिजनेस लाभदायक है इसकी मांग हमेशा बाजार में बनी रहती है
नये बिजनेस जानकारी के लिए यह भी पढ़े
मुर्गी पालन का बिजनेस कैसे शुरू करें
Ola partner बन के शुरू करें बिज़नेस हर महीने 50 हजार रुपए तक होगी कमाई