आज शुरू करें यह बिजनेस कम लागत में भारी मुनाफा मोबाइल कवर प्रिंटिंग बिजनेस|Mobile Cover printing Business

मोबाइल बैक कवर प्रिंटिंग, मोबाइल कवर, mobile back cover printing, mobile back cover printing machine,mobile cover printing machine price, mobile printing cover business, photo cover mobile, mobile Cover printing, mobile cover photo printing, business ideas in hindi

कुछ समय पहले मोबाइल का इस्तेमाल सिर्फ बात करने के संसाधन के रूप में किया जाता था परंतु अब मोबाइल एक संसाधन के साथ साथ मोबाइल फैशन बन गया है हर कोई अपने मोबाइल को ऊपर से सुंदर दिखाना चाहता ताकि उनकी पर्सनालिटी में मोबाइल कवर भी एक रोल निभाए और उनकी पर्सनालिटी को और आकर्षित दिखे और लोग उसे बोले कि आप के हाथ में मोबाइल अच्छा लग रहा है इस लिए लोग अपने मोबाइल को नए और स्टाइलिश लुक देने के लिए तरह तरह के Mobile Cover printing का इस्तेमाल करते हैं. अंत: मोबाइल टेम्पर्ड ग्लास मेकिंग के साथ में मोबाइल कवर मेकिंग और मोबाइल कवर प्रिंटिंग का भी बिजनेस कर सकते हैं और आप इन दोनों बिजनेस को आसानी से कम लागत में छोटी सी जगह पर भी कर सकते हैं और अपने बिजनेस को एक नई उड़ान दे सकते हैं इस बिजनेस को शुरू करने की सम्पूर्ण जानकारी निचे विस्तार से दे रहे हैं

Contents

क्यो करे मोबाइल कवर प्रिंटिंग का बिजनेस है (why do mobile cover printing business)

आप Mobile Cover printing Business को इसलिए कर सकते हो क्योंकि यह कम लागत में शुरू हो जाता है इसमें ज्यादा शिक्षित होने की आवश्यकता नहीं है आप इसको पार्ट टाइम जॉब की तरह भी कर सकते हैं और अगर आपको मोबाइल बिजनेस में दिलचस्पी है तो आप मोबाइल बेचने खरीदने मोबाइल टेम्पर्ड ग्लास बनाने के साथ इसको साथ में आसानी से करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं और इसे करने के लिए आपको बड़ी जगह की आवश्यकता नहीं होगी आप छोटी सी जगह में भी इसे कर सकते हैं

यह भी पढ़ें -5 सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस-2022

क्या मोबाइल कवर प्रिंटिंग बिजनेस भविष्य के लिए सुरक्षित हैं (mobile cover printing business safe for the future)

हां यह भविष्य के लिए सुरक्षित बिजनेस है क्योंकि मोबाइल की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और लोगों का रुझान भी अपने मोबाइल को नए नए लुक देने के प्रति बढ़ता जा रहा है अगर आप अच्छा कार्य करके देंगे तो कस्टमर आपके पास लौटकर आएगा कुछ दिन बाद जब वह डिजाइन पुरानी हो जाएगी और कोई लेटेस्ट नई डिजाइन मार्केट में आएगी तो वापस आपके पास कवर प्रिंटिंग के लिए आएगा मतलब कि आपको नए कस्टमर के साथ अब पुराने कस्टमर भी मिलेंगे और मोबाइल कभी भी खत्म होने वाला नहीं है इसलिए कवर प्रिंटिंग का बिजनेस भविष्य के लिए सुरक्षित है

मोबाइल कवर प्रिंटिंग बिज़नस मे लिए कुल खर्च (Mobile Cover printing business cost)

जब हम कोई बिजनेस शुरू करने का निर्णय करते है तो सबसे पहले हमारे दिमाग में आता है इस बिजनेस में कुल खर्चा कितना लगेगा हमारी लागत कितनी आएगी तो हम आप को बता देते हैं कि इसके लिए आप की लागत 80,000 हजार से 90,000 हजार आएगी इतना इन्वेस्टमेंट सिर्फ आपको एक बार ही करना है फिर आप को कमाई करनी है

मोबाइल कवर प्रिंटिंग के लिए आवश्यक मशीनरी और रॉ मटेरियल (Mobile Back Cover printing machine and raw material)

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए हमें एक कंप्यूटर की आवश्यकता होगी , एक सबलिमेशन मशीन, एक सबलिमेशन प्रिंटर, सबलिमेशन पेपर्स, सबलिमेशन टेप, मोडल के लिए डाई और 99 सबलिमेशन सॉफ्टवेयर आदि रॉ मटेरियल और मशीनरी की जरुरत होगी.

आप इन्हें ऑनलाइन भी मंगवा सकते हैं-https://dir.indiamart.com

mobile cover printing machine price सब्लिमेशन मशीन की क़ीमत : रू 35,000

सुब्लिमेशन पेपर की क़ीमत : रू 240 में 20

पीससब्लिमेशन प्रिंटर : रू 35,000

सबलिमेशन टेप : रू 200 प्रति पीस

यह भी पढ़ें -₹1 लाख लगाकर हर महीने करें लाखों में कमाई

मोबाइल कवर प्रिंटिंग में कितना समय लगता है (Mobile Cover printing time)

मोबाइल कवर बनाने के लिए सब्लिमेशन मशीन में एक बार में 3 से 4 कवर प्रिंट के लिए डाले जा सकते हैं. इन सफ़ेद मोबाइल कवर पर 9 से 10 मिनट में आपकी बनाई हुई डिजाईन अच्छी तरह से प्रिंट हो कर तैयार हो जाती है. इस तरह आप कुल 16 से 20 मिनट के अन्दर 3 से 4 कवर पूरी तैयार हो जाते हैं.

मोबाइल कवर प्रिंटिंग करने की सम्पूर्ण जानकारी (Mobile Cover printing process)

बनाने के लिए सबसे पहले कंप्यूटर की आवश्यकता होती है. इस कंप्यूटर में 99 सबलिमेशन सॉफ्टवेयर का होना चाहिए. इस कंप्यूटर के साथ एक सबलिमेशन प्रिंटर भी लगा हुआ होना आवश्यक है.

इसके बाद अपने कंप्यूटर से जिस डिजाइन का Mobile Cover printing करनी है, उसे प्रिंट करके निकाल ले. इस सॉफ्टवेयर की सहायता से निकलने वाली प्रिंट चुनी गयी डिजाइन की मिरर इमेज निकलेगी.

इस प्रिंटेड डिजाइन को अब मोबाइल कवर पर सही तरीके से बैठा कर सबलिमेशन टेप से चिपका दें. ये एक तरह का विशेष टेप है, जो 200 डिग्री तापमान पर भी पिघलता नहीं है.

इस सफ़ेद पाली कार्बन मोबाइल पेपर के अन्दर की साइड प्रोडक्ट से सम्बंधित बार कोड लगा कर रखें. ये बार कोड और मॉडल डिस्क्रिप्शन भी इसी सबलिमेशन टेप से चिपका दें.

इसके बाद इसे सबलिमेशन मशीन के अन्दर डालें. मशीन में तापमान और टाइम को सेट करें. सबलिमेशन मशीन के अन्दर डाई पर बैठाये हुए पाली कार्बन को अच्छे से रब करें. रब करना बहुत आवश्यक है, ताकि कवर के हर तरफ़ डिजाइन अच्छी तरह से बैठ जाए.

इसके बाद मशीन को ढँक कर सेट किये गये टाइमिंग को चला दें. यह टाइमिंग 9-10 मिनट की होती है. इस दौरान मशीन का तापमान 200 डिग्री सेंटीग्रेड के आसपास होता है.

आठ मिनट के बाद इसे मशीन से निकाल दें. इसमें लगाया हुआ पेपर हटायें और आप को दिखेगा कि सफ़ेद पाली कार्बन मोबाइल कवर पर डिजाइन सेट हो चुका है. इस तरह से आपका मोबाइल कवर प्रिंट हो जायेगा.

आज शुरू करें यह बिजनेस कम लागत में भारी मुनाफा मोबाइल कवर प्रिंटिंग बिजनेस|Mobile Cover printing Business
मोबाइल कवर प्रिंटिंग बिजनेस की मार्केटिंग (Mobile Cover printing business marketing)

हम जब भी मार्केट जाते हैं तो हम वह चीज खरीदना पसंद करते हैं जिसके बारे में अपने पहले किस से सुना हो, और लोग भी आपके पास तभी आएंगे जब वह आपके बारे में सुनेंगे इस के लिए आवश्यकता होगी मार्केटिंग की आप मार्केटिंग ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरह से कर सकते हैं. ऑनलाइन शौपिंग वेबसाइट जैसे फ्लिप्कार्ट, अमेज़ोन, स्नेपडील पर भी अपने Mobile Cover printing प्रोडक्ट बेच सकते हैं. साथी अपने एरिया में गूगल के द्वारा ऐड भी चलवा सकते हैं और ऑफलाइन में आप अपने टेंपलेट बटवा सकते हैं

FAQ

क्या मोबाइल कवर प्रिंटिंग बिजनेस भविष्य के लिए सुरक्षित हैं?

हां यह भविष्य के लिए सुरक्षित है क्योंकि बाजार में रोज नए डिजाइन आती है और नए डिजाइन के मोबाइल कवर की मांग रहती है

क्या मोबाइल कवर प्रिंटिंग बिजनेस में लाभ है?

हां यह लाभदायक बिजनेस है क्योंकि आप इसमें अपना खर्चा निकाल कर 50% तक कमा सकते हैं

मोबाइल प्रिंटिंग कवर बिजनेस में कुल लागत कितनी लगती है ?

आप इस बिजनेस को 80 से 90 हजार में आसानी से शुरू कर सकते हैं आपकी कुल लागत एक लाख से काम आएगी

 

नये बिजनेस जानकारी के लिए यह भी पढ़े

सीमेंट ईंट बनाने का बिजनेस

सोलर आटा चक्की का बिजनेस

पीवीसी पाइप बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें

कैसे शुरू करे अपना LED Bulb Manufacturing Business

Leave a Comment

Discover more from Business Ideas In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading