डॉ लाल पथलैब्स फ्रैंचाइज़ी, Dr Lal Pathlabs Franchise कैसे ले, dr lal pathlabs franchise, lal path lab franchise, dr lal franchise, dr lal path franchise, lalpath franchise, lal path franchise, lalpathlabs franchise, franchise dr lal pathlabs, dr lal path labs franchise, Dr Lal Pathlabs Franchise 2022, Business ideas in hindi, lalpathlabs, lal pathlab, dr lal path, drlalpath, सबसे
यह भी पढ़ें –अमूल Products फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करे 2022 में पूरी जानकारी
अगर आपका हेल्थ सेक्टर में इंटरेस्ट है और आप भी अपना कैरियर हेल्थ सेक्टर में बनाना चाहते हैं और आप मौके की तलाश में हैं और आपको मौका नहीं मिल रहा है तो हम आपके लिए आज ऐसा मौका लेकर आए हैं उस मौके का नाम है Dr Lal Pathlabs Franchise जो आप को दे रहीं हैं एक सुनहरा मौका हेल्थ सेक्टर में अपना करियर बनाने का अगर आपको Dr Lal Pathlabs Franchise के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है कि Lal Path Lab Franchise कैसे ली जाती है तो आज हम इससे जुडी सभी जानकारियों को हम आपको विस्तार से बताएंगे कि Dr Lal Pathlabs Franchise कैसे ले और कंपनी के बारे में भी पूरी जानकारी देंगे, इस के अलावा आप रतन टाटा के निवेश वाली जेनरिक दवा स्टार्टअप कंपनी जेनेरिक आधार (Generic Aadhaar) की Franchise लेकर भी लाखो रुपये कमा सकते हैं
ये भी पढ़ें- 5 सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस-2022
Contents
Dr Lal Pathlabs Franchise क्या भविष्य के लिए सुरक्षित है
हम जब भी कोई बिजनेस शुरू करने का सोचते हैं तो सबसे पहले हमारे दिमाग में यही आता है कि हम जो बिजनेस करने जा रहे हैं क्या वह भविष्य के लिए सुरक्षित है या नहीं तो हम आप को बता देते हैं कि इस Business में कितनी ज्यादा संभावनाएं हैं हमारे देश का Healthcare Sector आज के समय में 200 billion डॉलर से भी ज्यादा का है और 2027 तक ये इंडस्ट्री दोगुनी हो जायगी मतलब 400 billion डॉलर से भी ज्यादा हो जायगी और भारत में Healthcare Sector लगातार विकास कर रहा है अगर आप भी Healthcare Sector के साथ जुड़कर बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो, Dr Lal Pathlabs Franchise आपके लिए बहुत शानदार मौका है
यह भी पढ़ें – गांव में करे यह बिजनेस होगी लाखों की कमाई
Diagnostic Centre Franchise क्या होता है?
Dr Lal Pathlabs की Diagnostic Centre Franchise लेने से पहले आपको जानकारी देते हैं कि डायग्नोस्टिक्स सेंटर क्या होता है जब हम कभी हॉस्पिटल जाते हैं तो डॉक्टर हमें बॉडी जांच लिख कर देता है फिर हम जिस सेंटर पर बॉडी जांच करवाते हैं उसे डायग्नोस्टिक्स सेंटर कहा जाता है इस सेंटर में पूरे शरीर का सीटी स्कैन करने वाली अत्याधुनिक मशीने होती है यहां अल्ट्रासाउंड, एलासटोग्रापी, कंप्यूटराइज्ड पैथोलॉजी, डिजिटल एक्स रे, ईईजी, इको, कलर डॉप्लर आदि की जांच की सुविधा एक ही छत के नीचे उपलब्ध होती है।
क्यों लें Dr Lal Pathlabs Franchise
आप के मन में यह सवाल जरूर आएगा की Dr Lal Pathlabs Franchise क्यों ले तो हम आप को बता दे कि यह कंपनी Diagnostic Centre में भारत की सबसे बड़ी कंपनी है डॉ. लाल पैथलैब्स लिमिटेड एक इंटरनेशनल Diagnostic से रिलेटेड Healthcare Tests सर्विसेज प्रोवाइड कंपनी है डॉ. लाल पैथलैब्स की शुरुआत 1949 में स्वर्गीय डॉ. एस के लाल ने की थी इसकी शुरुवात भारत की राजधानी दिल्ली से शुरू हुई थी।
डॉ. लाल पैथलैब्स कंपनी के पास 60 साल का अनुभव है डॉ. लाल पैथलैब्स कंपनी का कारोबार बहुत तेजी से और लगातार बढ़ता चला जा रहा है कंपनी भारत के 800 से ज्यादा सहरो में 2100 से भी ज्यादा Collections Centers के साथ काम कर रही है धीरे धीरे अपना नेटवर्क बढ़ा रही है। अब आप समझ गए होंगे कि हमें इस की Franchise क्यों लेनी चाहिए
यह भी पढ़ें- मख़मली पेन्सिल बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें
Lal Path Lab Franchise लेने के क्या क्या फायदे हैं
Diagnostic Centre Franchise लेने के बहुत सारे फायदे हैं जिसमें से कुछ फायदे हम नीचे बिंदुवार दे रहे हैं
हेल्थ सेक्टर में बहुत बड़ा नाम है।
नेटवर्क बहुत बड़ा है और लगातार विस्तार हो रहा है।
कस्टमर बहुत ज्यादा है लोगों का विश्वास पहले से ही इसमें बहुत है ।
कंपनी आपको हर प्रकार से फ्रैंचाइज़ी सपोर्ट देती है।
बहुत कम लागत में शुरू कर सकते है।
मुनाफा बहुत अच्छा मिलेगा।
कंपनी आपको पूरी तरह से मदद करती है आपको ट्रेनिंग भी देती है।
डॉ लाल पैथ लैब रिपोर्ट ऑनलाइन ले सकते है दिए गए लिंक पर क्लिक करें
Dr Lal Pathlabs Franchise लेने के लिए योग्यता
Dr Lal Pathlabs Franchise लेने के लिए कोई खास योग्यता की आवश्यकता नहीं होती है और कंपनी भी कुछ खास योग्यता की कंपनी डिमांड नहीं करती है कुछ बेसिक जरूरत होती है जिन्हें आप को पूर्ण करना होगा
अगर आप पहले किसी Pharma/Doctor/Healthcare से जुड़े हुए है तो आप इस फ्रैंचाइज़ी के लिए आवदेन कर सकते है।
कंपनी का एक नियम यह है कि जो भी इनके साथ जुड़े वह पूर्ण रूप से यही कार्य करें कोई पार्ट टाइम दूसरा कार्य न करें तभी आप को फ्रैंचाइज़ी मिलेगी, क्योंकि कंपनी इस फ्रेंचाइजी को आपको पार्ट टाइम के तौर पर नहीं देती
आपके पास कुछ जगह होनी चाहिए जहा आप इस सेंटर को खोल सके आप के पास कम से कम 200 से 250 वर्ग फुट तक होनी चाहिए चाहे वो किराये पे हो या आपकी हो साथ ही शौचालय की व्यवस्था होना जरूरी है और जगह ग्राउंड फ्लोर पर होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें – Ola partner बन के शुरू करें बिज़नेस हर महीने 50 हजार रुपए तक होगी कमाई
Dr Lal Pathlabs Franchise लेने के लिए निवेश
अगर हम निवेश की बात करें तो कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक आपका का निवेश 3-4 लाख रुपये तक होगा सिर्फ एक ही बार
Dr Lal Pathlabs Franchise के लिए लोन
अगर आप उनसे जी लेना चाहते हैं और आपके पास धन की व्यवस्था नहीं हो रही भारत का कई लोन योजनाएं समय समय पर चलाती रहती हैं उन्हीं में से एक योजना है प्रदानमंत्री मुद्रा योजना तो आप प्रदानमंत्री मुद्रा योजना के द्वारा अपने बिजनेस के लिए लोन प्राप्त कर सकते हैं और इसमें ब्याज भी बहुत कम होता है
Dr Lal Pathlabs Franchise के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
किसी भी बिजनेस को कानूनी तरीके से करने के लिए हमें कुछ डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है और कुछ सरकारी विभागों की परमिशन की तो आइए जानते हैं किस-किस डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी
ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill
Bank Account With PassbookPhotograph Email ID , Phone Number
Other Document TIN No. & GST No.
Dr Lal Pathlabs Franchise लेने में क्या क्या लाभ है
Dr Lal Pathlabs Franchise हॉस्पिटल से जुड़ा हुआ एक बिज़नेस है इसका मतलब है की आपका बिज़नेस 24/7 चेलगा और इसके अंतर्गत आपको जो टेस्ट होते है उनमे काफी लाभ प्राप्त होता है।
अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करते है तो आप अपने पुरे निवेश को बहुत ही कम समय में निकाल कर के बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं
Dr Lal Pathlabs की Diagnostic Centre Franchise के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे
Dr. Lal Pathlabs Franchise के लिए आप को ऑनलाइन आवेदन करना होगा सबसे पहले आप को इनकी वेबसाइट पर जाना है –
Diagnostic Centre Franchise लेने के लिए आप दिए लिंक पर क्लिक करें – www.dr lal path lab
यहाँ पर आपको एक फॉर्म मिलेगा Partner Lead Page इस फॉर्म को आपको भरना है और सबमिट कर देना है।
यहाँ से आपकी सभी जानकारिया कंपनी के पास चली गयी है कंपनी आपके आवदेन में दी गयी सभी जानकारियों को देखने के बाद आपको खुद कांटेक्ट करेगी।
FAQ
Dr Lal Pathlabs Franchise लेंगे में कितना निवेश होगा?
Dr Lal Pathlabs Franchise के लिए 3-4 लाख का निवेश होगा
Dr Lal Pathlabs Franchise क्या लाभ दायक है?
हाँ ये फ्रेंचाइजी लाभदायक है आप इसमें सालाना लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं
डॉ लाल पैथलैब्स के मालिक कौन हैं? (Who is owner of Dr Lal PathLabs)
ओम मनचंदा, सीईओ, डॉ. लाल पैथलैब्स डॉ. ओम पी. मनचंदा (मनचंदा), जो डॉ. लाल पैथलैब्स के सीईओ हैं
Dr Lal Pathlabs Franchise लेने के लिए योग्यता क्या है?
इसके लिए मुख्य रूप से आपको पहले किसी हेल्थ सेक्टर से जुड़े होना आवश्यक है और आपके पास धरातल पर 300 स्क्वेयर फीट की जमीन होना आवश्यक है
नये बिजनेस जानकारी के लिए यह भी पढ़े
अदरक की खेती की संपूर्ण जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन मटेरियल का बिजनेस कैसे करें
कैसे शुरू करे अपना LED Bulb Manufacturing Business