हार्डवेयर की दुकान कैसे खोलें 2022|How to Start Hardware Shop business ideas In Hindi

हार्डवेयर की दुकान शुरू कैसे करें,दुकान खोलने का तरीका, business plan in hindi, हार्डवेयर, बिजनेस प्लान हिंदी, hardware items list with pictures, hardware store items list pdf, हार्डवेयर शॉप, hardware kya hota h,hardware shop item list, hardware item, business ideas In Hindi, business idea, सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस, कम पैसे मे अच्छा बिजनेस बताये,business karne ka tarika,

अगर आप नौकरी नहीं करके अपना खुद का कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और आप अपनी कोई दुकान खोलना चाहते हैं तो आपके लिए हार्डवेयर की दुकान खोलना सबसे अच्छा रहेगा हार्डवेयर की दुकान भी अन्य तरह की दुकानों की तरह ही होती है इस दुकान पर हार्डवेयर का सामान ग्राहकों को बेचा जाता है कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले हमें उस बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी लेनी जरूरी होती है कि इसमें नुकसान क्या है फायदा कितना है इसमें कौन सा सामान बिकेगा और कैसे बिकेगा

यह भी पढ़ें –अमूल Products फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करे 2022 में पूरी जानकारी

अगर आप हार्डवेयर की दुकान खोलने की योजना बना रहे हैं, तो हम आपको हार्डवेयर की दुकान पर बेचे जाने वाले सभी सामान की जानकारी विस्तार से देने जा रहे हैं ताकि आपको दुकान शुरू करते समय ज्यादा समस्याओं का सामना ना करना पड़े और आप अपना बिजनेस आसानी से शुरू करके अपना करियर बना सकें

Contents

हार्डवेयर दुकान का बिजनेस क्या भविष्य के लिए सुरक्षित है

जब भी हम कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो सबसे पहले हमारे दिमाग में यही आता है कि क्या यह भविष्य के लिए भी सुरक्षित रहेगा तो इसका ज़वाब है हां यह भविष्य के लिए सुरक्षित business है हम आपको बता दें कि हार्डवेयर की दुकान आपके लिए सुरक्षित है क्योंकि भविष्य में भी हार्डवेयर सामान की डिमांड बढ़ने वाली है

यह भी पढ़ें –Dr Lal Pathlabs की फ्रैंचाइज़ी लेकर करें महीने की लाखों की कमाई 

हार्डवेयर सामान की दुकान कैसे खोलें (Hardware Shop Business)

हार्डवेयर सामान की दुकान खोलना बहुत आसान है इसके लिए आपको किसी डिग्री की आवश्यकता नहीं है परंतु इस के लिए आपके पास अनुभव होना जरूरी है क्योंकि बिना अनुभव के आपको इसमें नुकसान भी हो सकता है इसलिए हमारी सलाह है आप इस दुकान को शुरू करने से पहले किसी हार्डवेयर शॉप पर कुछ दिन रहकर काम करके देखें उसके बाद अपना Hardware Business शुरू करें, ताकि आपको इस में बिकने वाले सामान की सभी जानकारी प्राप्त हो जाए और अनुभव भी आपको पास हो

हार्डवेयर की दुकान में बिकने वाला सामान (Hardware shop Material List)

हार्डवेयर की दुकान में कई तरह के सामान आते हैं जिनका इस्तेमाल अलग अलग कार्यो के लिए किया जाता है. हार्डवेयर की दुकान में आने वाले सामान निम्नलिखित है –

क्र. हार्डवेयर सामानों के नाम
1 नल
2 कील
3 पीवीसी पाइप
4 रंग
5 तार
6 लोहे के औजार
7 हथौड़ा
8 बिजली फिटिंग के सभी सामान
9 छड़
10 प्‍लास
11 पेच
12 रस्सी
13 कुदाल
14 पावड़ा
15 खेती के उपकरण
16 पानी की टंकी
17 जाल
18 प्लास्टिक और रबड़ के पाइप
19 दरवाजे
20 दरवाजे की कुंडी
21 खेत की जाली
22 कुछ घरेलू उपयोग के सामान
23 कारपेंटर का सामान
24 बोतल
25 हैंड पंप
26 सीढ़ी
27 .ताला
28 प्लास्टिक का सामान
29 चाकू
30 दरवाजा लॉकर
31 खेती के स्प्रे पंप

हार्डवेयर के ज्यादा सामान का उपयोग कारपेंटर, मैकेनिक, किसानो और घर बनाने वाले मिस्त्री द्वारा किया जाता है. आप जब अपने हार्डवेयर की दुकान खोलें तो अपनी दुकान पर खेतों में काम आने वाले छोटे-मोटे औजार जरूर रखें , साथ ही उन हार्डवेयर सामान को ज्यादा रखे जिनकी मांग अधिक रहती है और साथ में ही जिन पर आपको अधिक लाभ भी मिल सके.

ये भी पढ़ें- 5 सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस-2022

हार्डवेयर की दुकान खोलने के लिए जरूरी अनुभव (Experience Required to Open a Hardware Store)

हार्डवेयर की दुकान खोलने के लिए आप को किसी कॉलेज या स्कूल की किसी डिग्री की आवश्यकता नहीं होती है आपके पास बस हार्डवेयर की दुकान को चलाने का थोड़ा बहुत अनुभव होना चाहिए जो आप किसी हार्डवेयर की दुकान पर काम करके सीख सकते हैं खुद की हार्डवेयर की दुकान खोलने से पहले ताकि आप को हार्डवेयर सामानों का इस्तेमाल किन कार्यों के लिए किया जाता है यह पता हो साथ ही किस समय किस हार्डवेयर की डिमांड बाजार में ज्यादा होती है .

बड़े पैमाने हार्डवेयर बिजनेस (large scale hardware business)

अगर आपके पास business में लगाने के लिए पैसा है और आप अपने हार्डवेयर बिजनेस को एक बहुत बड़े स्तर पर खोलना चाहते हैं तो आप अपनी दुकान की फ्रेंचाइजी छोटे-छोटे गांव में दे सकते हैं और आप बड़े स्तर पर होलसेल से सामान खरीद कर अपनी फ्रेंचाइजी को दे सकते हैं इससे आप बहुत बड़ा मुनाफा कमा सकते हैं

हार्डवेयर की दुकान खोलने प्रक्रिया (hardware store opening process)

हार्डवेयर की दुकान खोलने के लिए आपको किसी दुकान को किराए पर लेना होगा और उस दुकान में हार्डवेयर के सामानों को रखने के लिए जगह भी बनवानी होगी. जगह बनाने के बाद आपको कई प्रकार के हार्डवेयर के सामानों को किसी थोक व्यापारी से खरीदाना होगा. इसमें आपको दो तरह से इनकम होगी एक तो फ्रेंचाइजी की तरफ मुनाफे में कुछ प्रतिशत मिलेगा साथ ही फ्रेंचाइजी फीस भी आप ले सकते हैं

यह भी पढ़ें- मख़मली पेन्सिल बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें

हार्डवेयर की दुकान के लिए स्थान का चयन (hardware store location)

जब भी हम बिजनेस शुरू करते हैं तो उस बिजनेस का सबसे मुख्य भाग होता है लोकेशन कि हम अपना बिजनेस किस स्थान पर शुरू कर रहे हैं अगर हम अपना बिजनेस जंगल में शुरू करें तो हमें कुछ नहीं मिलेगा अगर हम वही बिजनेस शहर में भीड़भाड़ वाले स्थान पर करेंगे तो मुनाफा कमाएंगे

इसलिए आप जब भी हार्डवेयर दुकान खोलने का विचार करें तो सबसे पहले एक अच्छी लोकेशन देखें जहां पर अच्छी खासी आबादी हो जहा लोगों का आना जाना ज्यादा हो तब आपका बिजनेस जल्दी से सक्सेसफुल हो जाए गा क्योंकि हर बिजनेस ग्राहक पर निर्भर करता है अगर ग्राहक ही नहीं होगा तो की बिजनेस कैसे चलेगा

हार्डवेयर की दुकान कितनी बड़ी होनी चाहिए (how big is the hardware store)

हार्डवेयर की दुकान सामान्य दुकान से बड़ी होनी चाहिए जिससे वहां आसानी से कई तरह के सामान रखे जा सके, हार्डवेयर के कुछ सामान थोड़ी जगह घेरते हैं, तो कुछ सामानों को रखने के लिए ज्यादा जगह की आवश्यकता पड़ती है. इसलिए आप जिस दुकान को अपने Hardware Shop के लिए चुनेगे वो दुकान बड़ी होनी चाहिए, जिससे आपको पाइप और सीढ़ी, जैसे बड़े हार्डवेयर सामानों को रखने में कोई परेशानी ना हो.

यह भी पढ़ें – Ola partner बन के शुरू करें बिज़नेस हर महीने 50 हजार रुपए तक होगी कमाई

हार्डवेयर की दुकान के लिए प्लान तैयार करना (Business Plan for Hardware Shop)

किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले हमें उसकी प्लानिंग करनी जरूरी है हार्डवेयर दुकान शुरू करने से पहले भी हमे इस की दुकान खोलने के लिए एक अच्छा बिजनेस प्लान भी तैयार करना होगा और उस प्लान में हमे हार्डवेयर दुकान को खोलने में लगने वाली कुल लागत, दुकान के लिए हार्डवेयर का सामान खरीदने का ब्योरा, ग्राहकों तक पहुंचने की योजना, दुकान के लिए सही क्षेत्र का चुनाव और इत्यादि जैसी चीजों की जानकारी लिखनी होगी. साथ ही आप अपने आस-पास की किसी हाईवेयर की दुकान में जाकर भी देख सकते हैं कि किस तरह से उस दुकान को बनाया गया है और क्या क्या Hardware सामान उस दुकान के जरिए बेचे जा रहे हैं.

हार्डवेयर की दुकान में स्टोर का निर्माण (Hardware store building store)

जब आप दुकान का चयन कर ले उस के बाद, आपको उस दुकान में कई चीजे बनवानी पड़ेगी . जैसे कि दुकान के अंदर आपको हार्डवेयर के सामान को रखने के लिए कैबन बनवाने होंगे, साथ में ही आपको, हार्डवेयर के सामानों को रखने के लिए एक स्टोर की जरूरत भी होगी, वहीं पाइप जैसे सामनों को रखने के लिए आपको थोड़ी खुली जगह चाहिए होगी.

यह भी पढ़ें –एक आधुनिक डेयरी फार्म कैसे खोलें, और कैसे करें 10 गाय से 1 लाख तक की कमाई

हार्डवेयर की दुकान का नाम रखना (hardware store name)

एक कहावत है कि नाम में क्या रखा है पर बिजनेस में इसका उल्टा है जो कुछ रखा है सब कुछ नाम में रखा है आपको भी अपनी हार्डवेयर की दुकान का एक नाम रखना होगा और उसी नाम से आपकी दुकान की एक पहचाना बनेगी मार्केट में. इसलिए अपनी दुकान का नाम सोच समझ कर हार्डवेयर की दुकान का नाम आप रखें.

आप अपनी दुकान के जरिए हार्डवेयर का सामान बेच रहे हैं तो आपको अपनी हार्डवेयर दुकान का नाम हार्डवेयर के ऊपर ही रखना होगा, जिसको पढ़ते ही समझ आ जाए की आपकी इस दुकान पर हार्डवेयर का सामना बेचा जाता है.

जब आप अपनी हार्डवेयर कि दुकान का नाम तय कर लें, तो आपको एक बोर्ड भी बनवाना होगा और इस बोर्ड को अपनी दुकान के गेट के ऊपर लगाना होगा. इस बोर्ड पर आपकी दुकान के नाम के अलावा आपकी दुकान का पता और अपने मोबाइल नंबर और कुछ बङे सामानों के नाम भी लिखने होगे जैसे की हमारे यहा pvc पाइप उपलब्ध हैं

यह भी पढ़ें –टमाटर की खेती कैसे करें और उपयुक्त मिट्टी कौन सी है

हार्डवेयर की दुकान के लिए सामान कैसे खरीदें (Buying Hardware Products)

एक बार जब आपने अपने लिए दुकान का चयन कर लिया है तो उसके बाद नंबर आता है दुकान के लिए सामान खरीदने का तो आप के दिमाग में कुछ सवाल आए गे की सामान कहा से खरीदे, कैसे खरीदे इस के लिए हमारी सलाह है कि आप हार्डवेयर का सामान सीधे सामान बनाने वाले किसी व्यापारी से खरीदना चाहिए या फिर इनको बेचने वाले किसी बङे थोक विक्रेता से इन्हें होलसेल रेट पर खरीदना चाहिए . कोशिश करें कि आप जब भी सामान खरीदने जाये तो सीधा एक थोक विक्रेता से ना खरीदे पहले बाजार में चार पांच विक्रेता से मिल लें और जिस थोक विक्रेता के दाम कम हो सामान के आप उस थोक विक्रेता से हार्डवेयर के सामानों को खरीद करे.

आपकी मुश्किल को आसान करने के लिए हम ऑनलाइन लिंक दे रहे हैं जहां आप हार्डवेअर विक्रेताओं से बात कर के जानकारी प्राप्त करे और फिर उन से सामान खरीद सकते हैं

हार्डवेयर की दुकान (शॉप) शुरू कैसे करें 2022|How to Start Hardware Shop business plan In Hindi

आपको इस लिंक पर क्लिक कर के dir.indiamart.com/ हार्डवेयर बेचने वाले कई विक्रेताओं से संपर्क कर सकेंगे और उन से ऑनलाइन सामान खरीद भी कर सकेगे.

हार्डवेयर की दुकान के लिए लाइसेंस प्राप्त करें (Get a Hardware Store License)

सामान्य तौर पर छोटे गांव और कस्बों में दुकान के लिए लोग लाइसेंस नहीं लेते हैं लेकिन फिर भी हमारी सलाह है कि आप देश के जिस भी भाग में जिस अपनी हार्डवेयर की दुकान खोल रहे हैं आपको वहां की स्थानीय नगर पालिका से अपनी दुकान को शुरू करने से पहले लाइसेंस प्राप्त करना चाहिए और साथ में ही अपनी दुकान को भारतीय दुकान और स्थापना अधिनियम के तहत पंजीकृत भी करवाना चाहिए. ताकि आप कानूनी आपदा से बचे रहे

यह भी पढ़ें –आज शुरू करें यह बिजनेस कम लागत में भारी मुनाफा मोबाइल कवर प्रिंटिंग बिजनेस

जीएसटी नंबर प्राप्त करे (Register For Taxes) –

हमेशा ध्यान रखे कि जीएसटी रजिस्ट्रेशन करवाना हर दुकानदार के लिए अनिवार्य है और आप इसे जरूर करवा लें और अपना जीएसटी नंबर ले लें.

जीएसटी रजिस्ट्रेशन आप ऑनलाइन एप्लीकेशन के जरिए कर सकते हैं

जीएसटी रजिस्ट्रेशन की एप्लीकेशन ऑनलाइन जीएसटी पोर्टल पर अपलोड की जाती है, एप्लीकेशन दाखिल करने से पहले जीएसटी रजिस्ट्रेशन से जुड़े सभी जरूरी डॉक्युमेंट्स की लिस्ट बना ले, डॉक्यूमेंट की स्कैन कॉपी रजिस्ट्रेशन एप्लीकेशन में अपलोड करनी होती है-

जीएसटी रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट-

  • पैन कार्ड।
  • आधार कार्ड।
  • एक्टिव मोबाइल नंबर।
  • एक्टिव ईमेल आईडी।
  • फोटोग्राफ।
  • जिस जगह आप ने दुकान खोली है अगर वो आप की है तो उससे संबंधित दस्तावेज अर्थात बिजली का बिल, प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री के पेपर आदि।
  • आपने जहां दुकान खोली है अगर वह किराए की है या लीज पर लिया गया है, तो मकान मालिक के स्वामित्व के दस्तावेज और मकान मालिक से आप के रेंट एग्रीमेंट अथवा लीज के दस्तावेज, यदि दुकान की जगह आप के परिवार में किसी व्यक्ति की है तो उन का सहमति पत्र का भी प्रयोग किया जा सकता है।
  • अगर आप की हार्डवेयर दुकान के अलावा भी कोई अतिरिक्त गोदाम या कोई अन्य फैक्ट्री अथवा दुकान भी शामिल की जानी है, तो उसके संबंध में भी मुख्य व्यापार स्थल की ही तरह दस्तावेज रखने होंगे।
  • अगर आपको आयकर किस तरह से भरा जाता है और इससे जुड़े हुए पंजीकरण कैसे करवाए जाते है. इसके बारे में जानकारी नहीं है तो आप किसी चार्टर्ड एकाउंटेंट की सहायता ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें –मोबाइल टेम्पर्ड ग्लास बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें

हार्डवेयर की दुकान का बीमा करवाना (hardware store insurance)

हम जब भी कोई नया बिजनेस शुरू करते हैं तो हम एक गलती मुख्य रूप से करते हैं कि हम उस बिजनेस का बीमा नहीं कराते जिसके वजह से हमें बहुत ज्यादा नुकसान सहना पड़ता है कई बार इस लिए आप अपनी हार्डवेयर की दुकान को शुरू करने से पहले, आप इस दुकान का बीमा जरूर करवा लें, ताकि अगर किसी कारण से आपकी दुकान कोई नुकसान हो जाए, तो आप बीमा की राशि की मदद से अपने नुकसान को कम कर सकेंगे.

आज के समय में बाजार में बहुत सारी बीमा कंपनी है जो बीमा करती है लेकिन आप 4-5 बीमा कंपनी की तुलना करने के बाद ही अपनी दुकान का बीमा कराएं

हार्डवेयर की दुकान खोलने में कुल खर्च (Total cost to open a hardware shop)

किसी भी बिजनेस में आने वाला खर्च इस बात पर निर्भर करता है कि आप उस बिजनेस को कितने बड़े स्तर पर करना चाहते हैं उसी तरह हार्डवेयर की दुकान आप कितने बड़े स्तर पर खोलना चाहते हैं उसी हिसाब से आपका खर्च जाएगा अगर आप एक मध्यम स्तर की दुकान खोलना चाहते हैं तो आपको 2 लाख रुपये लेकर 3 लाख रुपये तक का खर्च आएगा

इसके साथ ही में जब आप अपनी हार्डवेयर की दुकान शुरू करे तो आपको कई तरह के अन्य खर्चे भी समय समय पर उठाने पड़ेंगे, जैसे कि दुकान का किराया, दुकान की बिजली का खर्चा, कर्मचारियों की आय और इत्यादि. शुरुआत में जब दुकान नयी नयी होगी तो ग्राहक कम होंगे इसलिए ये सब अतिरिक्त खर्च भी अपने बजट में जोड़ ले बाद में दुकान जब चलने लग जाएगी तो यह सब खर्च निकाल कर के भी बहुत अच्छा मुनाफा आप कमा पाएंगे

यह भी पढ़ें –इस बिजनेस से करे घर बैठे महीने के हजारों रुपए की कमाई कम लागत में भारी मुनाफा

हार्डवेयर दूकान में मुनाफा (Hardware store profit)

शुरुआत में जब दुकान नयी होगी तब तो मुनाफा थोड़ा कम होगा लेकिन जैसे-जैसे दुकान पुरानी होती जाएगी और ग्राहकबढ़ते जाएगे वैसे वैसे आप का मुनाफा भी बढ़ता जाएगा हर उत्पाद की बिक्री पर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन कंपनियों द्वारा दिया जाता है और ये प्रॉफिट मार्जिन किन्हीं उत्पादों पर ज्यादा होता है और किन्ही उत्पादों पर कम दिया जाता है फिर भी आप आसानी से अपना खर्चा निकाल कर अगर आपकी दुकान अच्छी लोकेशन में है तो आप 50 से 60 हजार रुपये महीना कमा सकते हैं आसानी से !

हार्डवेयर की दुकान से अधिक मुनाफा कैसे कमाए(how to make more profit from hardware store)

सबसे पहले आपको अपने ग्राहकों के साथ बहुत अच्छा व्यवहार करना होगा ताकि वह ग्राहक लौटकर आपके पास आए साथ ही आपको अपने ग्राहकों को अच्छी क्वालिटी का सामान देना होगा ताकि वह ग्राहक वापस आए तो अपने साथ कुछ ग्राहक लेकर आए

हार्डवेयर के सामानों से काम करने वाले लोगों से करें संपर्क– हार्डवेयर की दुकान पर कई प्रकार के टूल, बेचे जाते हैं और इन टूल का सबसे अधिक इस्तेमाल, कारपेंटर, पेंटरों और मिस्त्री द्वारा किया जाते हैं, इसलिए अगर आप अपने सामान की अधिक बिक्री करना चाहते हैं, तो आप अपने एरिया के कारपेंटर और जो लोगों घर बनाने का कार्य करते हैं, उनसे मिले और उन्हें कुछ ऑफर दे ताकि अगर उनको कभी भी इस प्रकार के सामान की जरूरत पड़े तो वो आप से ही इन्हें खरीदें, वहीं आप इन्हें ये सामान बेच कर पैसे कमा पाएं.

इंटरनेट के जरिए लोगों तक पहुंचे – अपने दुकान के नाम की वेबसाइट बनाएं उसके साथ ही साथ लोगों को अपनी दुकान के बारे में बताने के लिए फेसबुक पर कैंपेन चलाएं गूगल ऐड का प्रयोग करें लोकल स्तर पर

विज्ञापन के जरिए- ग्राहकों तक अपनी दुकान की पहुच बढ़ाने के लिए आप लोकल अखबार में अपने दुकान का विज्ञापन दे सकते हैं या फिर अपनी दुकान का बोर्ड सड़कों के किनारे भी लगा सकते हैं. आप अपने दुकान के कार्ड बनाकर बटवा सकते हैं लोगों में

हार्डवेयर की दुकान के सभी खरीद बिक्री का हिसाब रखे

हर बिजनेस में लाभ और हानि का हिसाब रखना जरूरी होता है उसी तरह आपको अपनी दुकान के अंदर होने वाली खरीद और बिक्री का भी हिसाब रखना पड़ेगा आप अपनी महीने की कमाई, खर्चे और आयकर का रिकॉर्ड जरूर बनाकर रखें. ताकि आपको पता चल सके की आपके व्यापार में आपको कितना मुनाफा हो रहा साथ ही साथ आपके दुकान में बिक्री होने वाली सभी सामग्री की लिस्ट बनाकर रखें ताकि आपको पता चले कि किस चीज की बिक्री चल ज्यादा हो रही है ताकि आप उस सामग्री का ज्यादा स्टॉक अपनी दुकान पर हार्डवेयर के सामानों में नुकसान बहुत कम होता है इसलिए आप अच्छा खासा मुनाफा आसानी से कमा सकते हैं

हार्डवेयर की दुकान शुरू करने में कितना खर्चा आएगा?

किसी भी बिजेनस का खर्च उसके स्तर पर निर्भर करता है कि आप कितने बड़े स्तर पर उसको शुरू कर रहे हैं सामान्य स्तर की एक हार्डवेयर की दुकान शुरू करने के लिए आपका 2से 3 लाख रुपये तक का खर्च आएगा

हार्डवेयर की दुकान पर क्या क्या सामान होता है?

हार्डवेयर की दुकान पर बहुत सारे टुल होते हैं बिजली के उपकरण, घर से जुड़े हुए छोटे-मोटे उपकरण, खेती के छोटे बड़े उपकरण, सभी हार्डवेयर की दुकान में होते हैं । इस दुकान में हम पानी की टंकी, बिजली का सामान, पाइप, नट, बोल्ट, पेंट, टंकी के पाइप, नल की टोटी आदि सभी चीजों को अपनी दुकान में रखते हैं।

हार्डवेयर की दुकान कहां खोलें?

हार्डवेयर की दुकान है आप शहर और गांव दोनों जगह पर खोल सकते हैं पर ध्यान रहे कि दुकान वहां पर खोले जहां भीड़ ज्यादा हो और लोगों का आना जाना लगा रहे

क्या हार्डवेयर की दुकान में मुनाफा है?

हां हार्डवेयर के बिजनेस में बहुत ज्यादा मुनाफा है लोग इसमें महीने के लाखों रुपए तक कमा रहे हैं

नये बिजनेस जानकारी के लिए यह भी पढ़े

अदरक की खेती की संपूर्ण जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन मटेरियल का बिजनेस कैसे करें 

कैसे शुरू करे अपना LED Bulb Manufacturing Business

पीवीसी पाइप बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें

₹1 लाख लगाकर हर महीने करें लाखों में कमाई

Leave a Comment

Discover more from Business Ideas In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading